rahu 1 ganeshavoice.in 2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमान धन दौलत : Rahu Gochar 2022
ग्रह गोचर राशिफल

2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमान धन दौलत : Rahu Gochar 2022

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in 2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमान धन दौलत : Rahu Gochar 2022

Rahu Gochar 2022 : ज्योतिष शास्त्र में राहु (Rahu) को पाप ग्रह माना जाता है। कहा जाता है कि राहु (Rahu) के प्रभाव में आने वाली राशियां और जातक परेशान रहता है। लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि राहु ग्रह (Rahu) जब देने पर आता है तो छप्पर फाड़कर देता है और जिस पर राहु प्रसन्न हो जाए, उसकी जिंदगी को राजा के समान बना देता है।

rahu 1 ganeshavoice.in 2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमान धन दौलत : Rahu Gochar 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

राहु को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर (Rahu Gochar) करने में करीब डेढ़ वर्ष का समय लगता है। 12 अप्रैल 2022 को राहु वृषभ राशि से मेष राशि में गोचर करेगा। इस गोचर का कुछ राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा तो कुछ पर अशुभ। यहां आप जानेंगे राहु का गोचर किन राशि वालों के लिए लाभप्रद साबित होने वाला है।

वृषभ राशिफल 2022, जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है नया साल 

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए राहु का गोचर अच्छा रहेगा। इस अवधि में आप कुछ नया करने की सोचेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आपार सफलता मिलने के आसार रहेंगे। विदेश में नौकरी कर रहे जातकों को अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान आपको अपना सपना पूरा करने के लिए कई मौके मिल सकते हैं। व्यापारियों के लिए भी ये गोचर शुभ साबित होगा।

क्या आपको भी दिख रहे हैं ऐसे सपने तो नया साल हो सकता है आपके लिए लकी 

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को अचानक से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। जो जातक नौकरीपेशा हैं उनके वेतन में वृद्धि हो सकती है। आमदनी अच्छी करने के इस साल कई मौके प्राप्त होंगे। जो जातक व्यापार कर रहे हैं उनके लिए ये गोचर खासतौर से लाभप्रद साबित होगा। कमाई के स्रोतों में वृद्धि होगी। इस गोचर के दौरान अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त करने के आसार रहेंगे। निवेश के लिए भी अच्छा समय है।

आज से जाग जाएगा इन राशि वालों का भाग्य, जानिए अपनी राशि 

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए भी ये गोचर शुभ दिखाई दे रहा है। नए दोस्त बनेंगे। जिनसें लाभ मिलने के भी आसार रहेंगे। निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। अपने रुचि के काम करने से आपको फायदा मिलेगा। नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो ये अवधि आपके लिए अनुकूल रहने वाली है। इस दौरान आपको अपनी योग्यता दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। समाज में आपकी अलग पहचान बनेगी।

सर्दी जुकाम से छुटकारा पाने के लिए करें ये योगासन Yoga Poses for Cold

तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए भी ये गोचर शुभ साबित होगा। इस अवधि में आप अनधिकृत स्रोतों से किसी प्रकार का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। व्यवसाय को आगे बढ़ाने की दिशा में बेहतर योजना बना सकेंगे। यात्रा से धन लाभ होने की उम्मीद रहेगी। आय में बढ़ोतरी और पद में पदोन्नति की संभावना है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in