Diwali 2021 : सनातन धर्म में दिवाली (Diwali) को सबसे बड़ा त्योहार माना गया है इसीलिए इस त्योहार से पहले पूरे घर की अच्छे से सफाई की जाती है। इसके बाद घर की रंगाई-पुताई करके उसे खूबसूरत बनाया जाता है। दिवाली पर घर की जमकर सजावट की जाती है ताकि मां लक्ष्मी घर में ही वास करें। इस साल दिवाली 4 नंवबर 2021 को मनाई जाएगी। इसके लिए घरों की सफाई-सज्जा, शॉपिंग आदि का काम शुरू हो चुका है। यदि आप भी अपने घर की सफाई कर रहे हैं तो जरा सावधान रहें क्योंकि सफाई के दौरान मिली कुछ खास चीजें आपकी किस्मत (Luck) बदल सकती हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
इन चीजों का मिलना बेहद शुभ
ज्योतिष के मुताबिक घर की सफाई के दौरान कुछ चीजों का मिलना बहुत शुभ होता है। ये चीजें आपकी जिंदगी में आने वाली खुशियों और संपन्नता का संकेत देती हैं।
अचानक पैसे मिलना
दिवाली की सफाई के दौरान यदि किसी पर्स में अचानक नोट या सिक्के मिल जाएं तो यह बहुत शुभ होता है। इन पैसों को मंदिर में दान कर दें, आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने लगेगी।
दीपावली की रात इन जीवों के दिखने से चमक जाती है किस्मत Diwali 2021
शंख या कौड़ी
सफाई के दौरान शंख या कौड़ी का मिलना बेहद शुभ होता है। ये मां लक्ष्मी की पसंदीदा चीजें हैं। इनका मिलना धन प्राप्ति के प्रबल योग बनाता है।
मोरपंख या बांसुरी मिलना
सफाई के दौरान अचानक मोरपंख या बांसुरी का मिलना आप पर भगवान की कृपा होने का संकेत है। यानी कि आपकी जिंदगी में जल्दी ही कुछ अच्छा होने वाला है।
धनतेरस पर इन वस्तुओं का दान करने से बरसता है पैसा Dhanteras 2021
पुराने चावल मिलना
यदि कहीं पर चावल रखकर भूल गए हैं और सफाई के दौरान अचानक आपको मिल जाएं तो यह किस्मत के चमकने का संकेत है।
कोरा लाल कपड़ा मिलना
सफाई के दौरान यदि लाल कोरा कपड़ा मिल जाए तो यह आपकी जिंदगी में सुनहरे समय के शुरू होने का इशारा है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।