Rahu Dosh : वैसे तो कुंडली (Rahu Dosh) में किसी भी ग्रह का अशुभ स्थिति में होना जीवन में दुख-परेशानियों का कारण (Rahu Dosh) बनता है। लेकिन शनि और राहु-केतु का अशुभ होना जीवन को तबाह करने के लिए काफी है। इसलिए वैदिक ज्योतिष में इन ग्रहों की शांति के उपाय जल्द से जल्द कराने की सलाह दी जाती है। यदि कुंडली में राहु अशुभ हो तो इसके लक्षण जीवन में साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। आइए जानते हैं खराब राहु के लक्षण और उनसे निजात पाने के उपाय।
Rahu Dosh : ये हैं खराब राहु के लक्षण
Good omens जानिए सोने-चांदी से जुड़े शगुन और अपशगुन और इनका फल
कुंडली के 3 महायोग दिलाते हैं धन-वैभव और तरक्की, सिर्फ ये गलती कर देगी बर्बाद
– राहु खराब हो तो घर की देहरी दब जाती है या खराब हो जाती है। वहीं घर की सीढ़ियों का गलत दिशा में बनना या टूटा-फूटा रहना राहु दोष पैदा करता है।
– यदि कुंडली में राहु अशुभ हो तो जातक नशे की लत का शिकार हो जाता है।
– व्यक्ति बात-बात पर चिड़चिड़ाता है। साथ ही ऐसे लोग हमेशा रोना ही रोते हैं और भविष्य को लेकर बुरी तरह उदासीन हो जाते हैं।
– घर में बॉशरूम-टॉयलेट का गंदा या टूटा-फूटा रहना राहु को खराब करता है। इसलिए इस मामले में सावधानी बरतें।
Astrology शादी के बाद चमकती है इन राशि वाली लड़कियों की किस्मत
– यदि कोई व्यक्ति जादू-टोने के चक्कर में पड़ जाए तो यह भी राहु के खराब होने के कारण होता है।
– रात में नींद न आना, डरावने सपने आना, हर समय आशंकाओं में, बेचैनी में जीना, निर्णय न ले पाना राहु के खराब होने का इशारा है।
– पानी, आग और ऊंचाई से डरना, बार-बार बीमार होना, परेशानियों-असफलताओं का पीछा न छोड़ना भी खराब राहु का लक्षण है।
bracelet benefits इस धातु का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी करती हैं पैसों से मालामाल
– घर के पत्थरों, कांच के अचानक चटकने की घटनाएं होना।
– बेवजह लोगों से दुश्मनी होना, लोगों के साथ धोखेबाजी करना, उनके खिलाफ षड़यंत्र करने की बातें सोचना भी खराब राहु करवाता है।
– गंदे नाखून रखना, गंदगी से रहना राहु के निर्बल होने का इशारा है।
– खराब राहु कई महिलाओं से संबंध बनवाता है। धन हानि कराता है।
– राहु का कमजोर होना जीवन में दुर्घटनाएं कराता है।
Solar eclipse 2022 साल का पहला सूर्य ग्रहण, किस राशि पर कैसा प्रभाव
खराब राहु से बचने के तरीके
– यदि कुंडली में राहु खराब है तो शनिवार का व्रत करें। अपने घर के मन्दिर में राहु यंत्र की स्थापना करके रोज उसकी विधि विधान से पूजा करें। इससे काफी फर्क पड़ेगा।
– ज्योतिष के मुताबिक चांदी के 2 छोटे-छोट सांप बनवाकर बहते जल में प्रवाहित करने से भी राहु दोष से निजात मिलती है।
– राहु की शांति के लिए बीजमंत्र: ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का 18,000 बार जाप करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।