bracelet benefits

bracelet benefits इस धातु का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी करती हैं पैसों से मालामाल

bracelet benefits : अक्सर लोग हाथ में (bracelet benefits) सोना, चांदी, तांबा या पीतल का कड़ा पहनते हैं। दरअसल (bracelet benefits) कड़ा यूं ही नहीं पहन लेना चाहिए। इसे पहनने के लिए शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं। कहा जाता है कि अगर इनका पालन करते हुए इसे धारण किया जाए तो किस्मत बदलते देर नहीं लगती। ऐसे में जानते हैं कड़ा किस प्रकार धारण करना चाहिए।

bracelet benefits : कड़ा पहनने के हैं खास नियम

bracelet benefits
bracelet benefits

इस मंदिर को कहते हैं भारत का सबसे अमीर मंदिर, जानें क्यों Amir Mandir

कड़ा पहनने से व्यक्ति को कई तरह के फायदे मिल सकते हैं। हालांकि सोने, चांदी, पीतल या तांबे का कड़ा पहनने से पहले किसी जानकार से जरूर सलाह लेनी चाहिए। साथ ही कड़ा पहनने के बाद गलत संगति से बचना चाहिए। साथ ही नशीले पदार्थों के सेवन से भी परहेज करना चाहिए। इसके अलावा किसी के बारे में ईर्ष्या-द्वेष नहीं रखना चाहिए।

nine planets नौ ग्रहों में से कौन-से ग्रह हमेशा चलते हैं टेढ़ी चाल

चांदी का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी होती हैं खुश
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक चांदी या सोने का कड़ा पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ भी उनकी कृपा से जीवन में धन-वैभव की कमी नहीं होती है। इसके अलावा दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बरकरार रहती है। लव लाइफ भी काफी रोमांटिक रहती है।

Astrology : हर काम में अपनी मर्जी चलाते हैं इन 4 राशियों के लोग

मिलती है मानसिक शांति
ज्योतिष शास्त्र में तांबा को खास माना जाता है। चांदी का कड़ा पहनने से मन शांत रहता है। साथ ही अगर मन में किसी तरह की उथल-पुथल चल रही होती है तो उससे भी राहत मिलती है। इसके अलावा यह कड़ा कई प्रकार की बीमारियों से बचाने में भी सहायक होता है। इतना ही नहीं, माना जाता है कि ये कारोबार में भी आर्थिक लाभ दिलाता है।

bracelet benefits
bracelet benefits

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।