Promotion Tips
ज्योतिष जानकारी राशिफल

Promotion Tips ये सरल से काम करते ही आप भी बन सकते हैं बॉस

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Promotion Tips ये सरल से काम करते ही आप भी बन सकते हैं बॉस

Promotion Tips : नौकरी (Job) में पदोन्न्ति या प्रमोशन (Promotion)-इंक्रीमेंट (increment) ऐसी चीजें हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। कई बार कड़ी मेहनत (hard work) करने और जरूरी योग्‍यता के बाद भी लोग प्रमोशन-इंक्रीमेंट (Promotion-increment) पाने से चूक जाते हैं। इसके पीछे ऑफिस की राजनीति, बॉस से बात न बनना या ऐसे कई कारण जिम्‍मेदार हो सकते हैं। इसके अलावा कुंडली (Kundli) के ग्रह, वास्‍तु दोष आदि के कारण भी प्रमोशन पाने में रुकावटें आती हैं। ऐसी रुकावटें दूर करने के लिए कुछ ज्‍योतिष उपाय बहुत काम आ सकते हैं।

Promotion Tips
Promotion Tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Promotion Tips इंक्रीमेंट पाने के प्रभावी उपाय

सूर्य देव की पूजा : नौकरी में तरक्‍की पाने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है कि सूर्य देव की कृपा जातक पर रहे। उनकी कृपा ही व्यक्ति को नेम-फेम दिलाती है। यदि आपकी भी प्रोफेशनल लाइफ में समस्‍याएं आ रही हों तो रोजाना सुबह स्‍नान करके सूर्य देव को जल चढ़ाना शुरू करें। कुछ ही दिन में प्रमोशन लेटर आपके हाथ में होगा। संभव हो तो आदित्‍य हृदय स्‍त्रोत का पाठ करें।

2022 में मिलेगा पैसा या प्यार, कैसी रहेगी लाइफ? जानें एक क्लिक में पूरा हाल 

शनि देव की पूजा : कैरियर में तरक्‍की के लिए शनि देव की कृपा भी जरूरी है। शनि देव को यदि प्रसन्‍न कर लिया जाए तो दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की मिलती है। इसके लिए हर शनिवार को शनि मंदिर में जाकर दीपक जलाएं। पीपल के पेड़ के नीचे भी दीपक जलाने से लाभ होगा।

आपके बारे में बहुत कुछ बताती है आपके नाखून की बनावट Nail Texture

गरीबों को भोजन : ज्‍योतिष में गुरु ग्रह को बहुत शुभ माना गया है क्‍योंकि इस ग्रह की मजबूती भाग्‍य वृद्धि कराती है और हर काम में सफलता दिलाती है। प्रमोशन पाने के लिए भी गुरु ग्रह की मजबूती जरूरी है। इसके लिए गुरुवारों को पीली चीजों का दान करें। बेहतर होगा कि गरीबों को भोजन कराएं।

Peacoce Feather : बहुत जल्दी बनेंगे धनवान, घर में इस जगह रखें मोर पंख

हनुमान जी को चोला चढ़ाएं : संकटमोचक हनुमान की आराधना हर मुश्किल को दूर करके मन-मांगी मुराद पूरी करती है। नौकरी में प्रमोशन के तिलए हर मंगलवार को हनुमान जी के सामने दीपक लगाएं और पीला सिंदूर चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ भी बहुत प्रभावी साबित होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in