peocack feather 1613091311
एस्ट्रो न्यूज घरेलू नुस्खे चमत्कारी उपाय जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

Millionaire भी बना सकता है मोरपंख, जानिए मोरपंख के लाभ

Millionaire मोरपंख को एक बहुत ही सकारात्मक उर्जा देने वाला माना जाता है । हमारे धर्म ग्रंथो में भी इसका उल्लेख किया गया है ।  हमारे देवी देवताओ को भी मोर पंख बहुत प्रिय है I मोर पंख अगर घर में होता है तो अमंगलकारी घटनाओ से बहुत बचाव होता है ।

 

आइये जानते है मोरपंख के किस प्रयोग से क्या लाभ होते है ?

यदि आपके घर में आपको नकारात्मक उर्जा का प्रभाव नज़र आता है, काम बनते बनते बिगड़ जाते है या रुक जाते है, या आपको किसी की बुरी नजर लग जाती है तो आप अपने घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाये ।  ऐसा करने से नजरदोष से मुक्ति मिल जाएगी ।

 

यदि आपके बच्चे की एकाग्रता में कमी आ रही है या बच्चे का पढाई से मन हट रहा है तो आप पढाई के स्थान पर मोर पंख रखे I इससे की एकाग्राशक्ति बढ़ेगी साथ ही बच्चे का पढ़ाई में मन लगेगा।

अगर पति-पत्नी के बीच अनबन रहती है, विचारो में असमानता दिखाई देती है, संबंधो में दरार आ रही है तो उनको चाहिए की बेडरूम में दक्षिण-पूर्व दिशा में मोर पंख लगाना चाहिए। ऐसा करने से उनके संबंधो में सुधार आएगा और धीरे धीरे आपस में परम बढ़ता चला जायेगा I

नवजात शिशु को बहुत जल्दी-जल्दी नजर लगती है तो एक मोर पंख बच्चे के सिरहाने के पास में रख दें। ऐसा करने से बच्चे का नजर लगने से बचाव होगा साथ ही वह डरेगा नहीं।

thumb Astrology अंगूठे से जानिए पूरा भविष्य, फ्री डेमो क्लास

 

धन सम्बन्धी समस्या के लिए तकिये के नीचे एक मोर पंख रखकर सोने से सुविचार आने शुरू हो जाते है । सफलता के रास्ते खुलते चले जाते है I अचानक से धन प्राप्ति के योग बनते है। और प्रचुर मात्र में धन आता चला जाता है । तकिये के नीचे एक मोर पंख रखकर सोने से कामयाबी के अवसर मिलने लगते है ।

करोड़पति बनने के लिए घर का वो स्थान जहां पर पूरा परिवार एक साथ बैठता हो, बैठा हो , कहता पीता हो वहां पर पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में मोर पंख लगाने से व्यक्ति धीरे-धीरे करोड़पति हो जाता है । क्यूंकि इस प्रकार मोर पंख कगाने से नियमित दर्शन होते है और उसकी सकारात्मक उर्जा सभी सदस्यो में प्रवेश करती है I ऐसा करने से परिवार के सभी लोग धीरे-धीरे कामयाब हो जाए है ।

बच्चों के Study Room में जरूर रखें ये 5 चीजें, माँ सरस्वती की बनी रहेगी कृपा

दो मोर पंख के जोड़े को पति-पत्नी के कमरे में लगाने से दंपति के बीच प्रेम और बढ़ जाता है। पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े कभी नहीं होते हैं। पति का पराई स्त्री से संबंध भी नहीं रहता है, इससे दोनों के रिश्ते मजबूत होते चले जाते हैं।

घर के मुख्य द्वार पर मोर पंख लगाने से पैसा आपकी तरफ खिंचा चला आता है। व्यावसायिक स्थान में भी आप ऐसा प्रयोग करे । ऐसा करने से काम काज बहुत अच्छे से चलने लगता है।

रसोईघर में मोरपंख लगाने से धान्य में वृद्धि होती है। कभी भी घर में अनाज की कमी नहीं होती है ।  भण्डार भरे रहते है ।

जाने Live-in-Relationship के फायदे और नुकसान, कुंडली में कैसे देखें

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in