partner : अपने शादीशुदा जीवन और लव लाइफ को हर कोई बहुत अच्छी तरह से बिताना चाहता है, लेकिन ऐसा सभी के साथ होता नहीं। कई बार पति-पत्नी का एक छत के नीचे रह पाना मुश्किल हो जाता है। लव पार्टनर partner से छोटी-छोटी बात पर बेवजह झगड़े होते हैं। हालांकि बाद में अपनी गलती का अहसास भी होता है, लेकिन तब तक घर का माहौल बिगड़ जाता है। partner.
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
ज्यादा झगड़ों की वजह से पति-पत्नी partner या तो एक दूसरे के कम बातचीत करते हैं, या बातों को छिपाने लग जाते हैं। इसकी वजह से दोनों के बीच बेहतर बॉन्डिंग नहीं बन पाती। कई बार तो छोटी-छोटी ये बातें इतना बड़ा रूप ले लेती हैं कि तलाक तक की नौबत आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार इन झगड़ों की वजह घर की नकारात्मकता भी होती है। यहां जानिए कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय जो आपके घर की नेगेटिविटी को दूर करने के साथ आपके रिश्ते को भी बेहतर बनाने में मददगार हैं।
महिला के होंठ woman’s lips भी करते हैं बहुत कुछ इशारें, बयां करते हैं women’s personality
ये उपाय करेंगे मदद
खाना बनाते समय पहली रोटी को अलग रखें और इसको चार बराबर हिस्से करें। पहला गाय को, दूसरा कुत्ते को, तीसरा कौए या किसी पक्षी को और चौथा चौराहे पर रखें। कुछ दिनों तक ये काम लगातार करें। इससे आपके वैवाहिक जीवन की उलझनें काफी हद तक कम होंगी।
भगवान शिव और मां पार्वती की नियमित पूजा करें। आने वाले सावन के दिनों में रोजाना शिवलिंग को जल अर्पित करें और सुबह सफेद फूल चढ़ाएं। इसके बाद ॐ पार्वतीपतये नमः का कम से कम 108 बार जाप करें।
Healthy Drink : गर्मी की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है ये देसी ड्रिंक
अपने बेडरूम की सफाई का ध्यान रखें और घर में तीखा बनाने और खाने की आदत को कम करें। बेडरूम में राधा कृष्ण की एक तस्वीर जरूर लगाएं, लेकिन इस तस्वीर में उनके साथ कोई और गोपियां वगैरह नहीं होना चाहिए।
रविवार की रात अपने सिरहाने पर चांदी के गिलास में दूध भरकर रखें और सुबह बबूल के पेड़ पर चढ़ाएं। इसके अलावा अपनी शादी की एक तस्वीर को लाल रंग के फ्रेम में बाइंड करवाकर अपने रूम में लगाएं।
कैरियर में सफलता के लिए अपने कार्य के अनुसार कौन सा रुद्राक्ष Rudraksha पहने
सोमवार या शनिवार के दिन गेहूं का आटा पिसवाएं और इसमें काले चने मिक्स करवा दें। इसकी रोटियां बनाकर खाने से गृह क्लेश मिट जाता है। इसके अलावा घर में पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी रखें। इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं।
अपनों के लिए जान की बाजी लगा देते हैं ये लोग, वफादारी तो इनसे सीखिए : loyalty
फेंगशुई बटरफ्लाई भी काम की
पति-पत्नी के बीच संबन्ध को बेहतर करने के लिए नीले रंग की फेंगशुई बटरफ्लाई को भी काफी काम का माना जाता है। मान्यता है कि अगर बेडरूम में दो बटरफ्लाई को एक साथ लगाया जाए तो पति-पत्नी के बीच संबन्धों में सुधार होने लगता है और प्रेम बढ़ता है, लेकिन इसे ऐसी जगह लगाएं जहां इसे स्पष्ट रूप से देखा जा सके।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।