palmistry 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

अपनी हथेली से जानिए कि बरसेगा धन या होगी मान हानि : Palmistry

Palmistry : व्‍यक्ति के शरीर पर बने तिल सामान्‍य निशान नहीं होते हैं, बल्कि वे कई तरह के शुभ-अशुभ संकेत देते हैं। शरीर के हर हिस्‍से में बने तिल का अलग मतलब होता है। चूंकि हाथ की रेखाओं के जरिए भविष्‍य, स्‍वभाव, पैसे की स्थिति आदि का पता चलता है, लिहाजा हथेलियों पर बने तिल सबसे ज्‍यादा खास होते हैं। आइए जानते हैं हथेली में किस जगह पर बना तिल क्‍या संकेत देता है।

palmistry 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हथेली में बने तिल देते हैं ये संकेत
मान्‍यता है कि बाईं हथेली में तिल हो तो जातक बहुत खर्चीला होता है। ऐसे लोगों को पैसा सोच-समझकर खर्च करना चाहिए। वहीं दाएं हाथ का तिल जातक को अमीर बनाता है। इन लोगों को पैसे के साथ-साथ जीवन में खुशियां भी बहुत मिलती हैं। इसके अलावा हथेली की अन्‍य जगहों पर तिल होने के अलग मतलब होते हैं।

इन राशि वालों को शुरु होने वाला बुरा वक्त, रहना होगा सावधान Zodiac Signs

उंगली पर तिल-
यदि हाथ की पहली उंगली पर तिल हो तो ऐसे लोगों को मान-हानि का सामना करना पड़ता है। इन लोगों पर कार्यक्षेत्र में बड़ा आरोप लगा सकता है और उन्‍हें कोर्ट तक के चक्‍कर लगाने पड़ सकते हैं। वहीं छोटी उंगली पर तिल होना बहुत शुभ होता है, ऐसे जातकों को कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है। वहीं सबसे बड़ी उंगली पर तिल हो तो ऐसे लोग धन-संपत्ति के मालिक बनते हैं।

अंगूठे पर तिल होना-
ऐसे जातक सच्‍चे, ईमानदार और मेहनती होते हैं। साथ ही दूसरों के साथ कभी गलत नहीं करते हैं।

Gajab : इस मंदिर में रात को रुकना मना है, रुकने वाले साथ होती है ऐसी घटना…

उंगली के नीचे तिल होना-
बड़ी उंगली के नीचे शनि पर्वत पर तिल हो तो व्‍यक्ति को असफलताओं का सामना करना पड़ता है। वहीं पहली उंगली के नीचे तिल हो तो ऐसे लोग न केवल अमीर बनते हैं, बल्कि खूब मान-सम्‍मान भी पाते हैं। ऐसे लोग बड़ी सरकारी नौकरी पाते हैं।

ससुरालियों के लिए मां लक्ष्मी का रुप होती है इस तरह की लड़कियां 

चंद्रपर्वत पर तिल होना:
सबसे छोटी उंगली के नीचे मणिबंध के पास चंद्र पर्वत होता है। यदि यहां तिल हो तो व्‍यक्ति की शादी में देरी होती है या उसे प्‍यार में नाकामी मिलती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in