carrierevrouw bureau computer800
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

अच्छी नौकरी Best Job प्राप्त करने के लिये करें ये अचूक उपाय

Best Job : जीवन (Life) में कई ऐसी परिस्थितियां आती है जब हमें ना तो कोई अच्छी नौकरी (Best Job) प्राप्त होती है और जो नौकरी Best Job) हमें प्राप्त होती भी है उससे हम उतना अच्छा नहीं कमा पाते, जो हम अपने घर परिवार को अच्छे से चला सके। ऐसा क्यों होता है माना जाता है कि ग्रह नक्षत्रों के वजह से भी हमें अच्छी नौकरी (Best Job) प्राप्त नहीं होते हैं। ग्रह नक्षत्र भी हमारे नौकरी (Job) ना मिलने का एक कारण होते हैं। ग्रह नक्षत्र हमारे अच्छे या बुरे वह हालातों को सुधारने या बिगाड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए अगर आपको भी कठिन परिश्रम के बाद भी अच्छी नौकरी (Best Job) प्राप्त नहीं हो रही है तो ज्योतिष में इसके उपाय बताए गए हैं, आइए जानते हैं।

carrierevrouw bureau computer800
Best Job

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सुबह उठकर पक्षियों को दाना खिलाने से नौकरी पाने की इच्छा पूर्ण हो जाती है। उपाय के लिए रोजाना सुबह उठकर पक्षियों को सात प्रकार का दाना खिलाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में पाने में आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाती हैं।

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नौकरी पाने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। माना जाता है कि नौकरी से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति के लिए दसमुखी रुद्राक्ष धारण करना उत्तम माना जाता है। करियर में तरक्की के लिए सूर्य देव को रोजाना जल चढ़ाना चाहिए।

 Gajab : इस मंदिर में रात को रुकना मना है, रुकने वाले साथ होती है ऐसी घटना…

– भगवान शनि और काल भैरव की आराधना करें। नौकरी और जीवन में सफलता प्रदान करने वाले यही दो देवगण हैं। रोजगार, करियर और आजीविका के स्वामी माने गए हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौवों को भोजन कराएं।

– जन्म कुंडली का 10वां घर करियर, सफलता और आर्थिक स्थिति का होता है। जो भी ग्रह दसवें या छठवें घर में बैठा है उसकी पूजा करें।

– कम से कम 43 सोमवार शिवालय में जाकर शिवलिंग पर जल और दूध चढ़ाएं। 21 गोमती चक्र भी चढ़ाएं।

मनी प्लांट नहीं, इस प्लांट को घर में लगाने से बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा 

– प्रतिदिन पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें। इससे भगवान शिव और शनिदेव दोनों ही प्रसन्न होंगे।

– मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करें और अपने दाहिने पैर के अंगूठे से लाल तिलक लें और करियर में सफलता के लिए अपने माथे पर तिलक लगाएं।

– गुरुवार के दिन गाय को केले खिलाएं। यह उपाय आपकी नौकरी में पदोन्नति प्रदान कराएगा।

– वेतन में बढ़ोत्तरी के लिए सोमवार और बुधवार को गेहूं के आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं।

इन लड़कों पर सबसे ज्यादा फिदा होती हैं लड़कियां : Zodiac Sign Astrology

– महीने में एक बार विकलांग व्यक्तियों को कपड़े और भोजन खिलाएं।

– यदि मनचाहा करियर या नौकरी पाने में दिक्कत हो रही हो तो भगवान गणेश और देवी दुर्गा की पूजा करें।

– पक्षियों को सात अनाज (सतनाजा) खिलाएं। यह उपाय आपके करियर और नौकरी के सारे संकट दूर करेगा।

– करियर में सफलता के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं। गायत्री मंत्र का जप लगातार 11 दिनों तक 108 बार करें। इसकी शुरुआत रविवार से करें।

श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in