c1 1 ganeshavoice.in जीवन के कई राज खोलती हैं हाथ की ये रेखाएं, ऐसे पता करें अपना और दूसरों का भाग्य Palmistry
राशिफल वास्तु टिप्स

जीवन के कई राज खोलती हैं हाथ की ये रेखाएं, ऐसे पता करें अपना और दूसरों का भाग्य Palmistry

Palmistry : किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में जानने के लिए उसकी जन्मपत्री देखने की जरूरत नहीं होती है। उसके हाथ की रेखाएं ही उसके बारे में बताने के लिए काफी होती हैं। आपके साथ भी ऐसा कभी न कभी जरूर हुआ होगा कि किसी ने आपका हाथ देखते ही आपके बारे में कई ऐसी बातें बता दी हों जिनके बारे में सिर्फ आप ही जानते हों। आज हम आपको हस्तरेखा से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप अपना और अपनों का भाग्य जान सकते हैं।

c1 1 ganeshavoice.in जीवन के कई राज खोलती हैं हाथ की ये रेखाएं, ऐसे पता करें अपना और दूसरों का भाग्य Palmistry

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

जीवन रेखा
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार जीवन रेखा को हाथ में बेहद महत्वपूर्ण रेखा मानी जाती है। ये रेखा व्यक्ति की आयु के बारे में जानकारी देती है। हाथ में जीवन रेखा का लंबी और गहरी होना लंबी आयु का संकेत है। अगर हाथ में जीवन रेखा कटी-फटी है तो ऐसी स्थिति में रोग, दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य को लेकर व्यक्ति परेशान रहता है।

क्या आपके वैवाहिक जीवन में हो रहा है क्लेश, यहां जानिए कारण और उपाय 

हृदय रेखा
हृदय रेखा की स्थिति को देखकर व्यक्ति के जीवन में आने वाली घटनाओं और कष्टों के बारे में पता लगाया जा सकता है। इस रेखा से प्रेम संबंधों, रिश्तों और भावुकता की स्थिति के बारे में जाना जाता है। इसके साथ ही प्रेम संबंधों में सफलता और असफलता का पता लगाया जा सकता है।

पत्नी के चाल-चलन और पैसों से जुड़ी ये बातें किसी को न बताएं, नहीं तो… 

मस्तिष्क रेखा
हाथ में मस्तिष्क रेखा से व्यक्ति की बुद्धि, विवेक और बौद्धिक योग्यता का पता लगाया जा सकता है। इसके साथ ही इस रेखा से व्यक्ति की मानसिक स्थिति के बारे में भी पता चलता है। मस्तिष्क रेखा व्यक्ति के निर्णय लेने की योग्यता के बारे में भी बताती है।

तरक्‍की में रुकावट लाती हैं घर-ऑफिस की ये चीजें, तुरंत करें दूर 

भाग्य रेखा
अगर हाथ में भाग्य रेखा मजबूत है तो व्यक्ति को जीवन में सारे सुख मिलते हैं लेकिन अगर भाग्य रेखा कमजोर है तो जीवन में भाग्य का साथ नहीं मिलता। सफलता अर्जित करने के लिए सामान्य से अधिक संघर्ष और मेहनत भी करनी पड़ती है। जब भी भाग्य रेखा अंगूठे को स्पर्श करती हुई, जीवन रेखा को छूती है तो व्यक्ति को अपने परिवार और दोस्तों का पूरा सुख मिलता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in