ru 1
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

मनोकामना Wish पूर्ति के लिए सावन में शिवलिंग पर चढ़ाये ये चीज़े

ru 1

कामयाब और सुंदर पति पाने के लिए लड़कियां जरुर करें यह उपाय

 

शिवपुराण के अनुसार इस संपूर्ण सृष्टि की रचना शिवजी की Wish इच्छा से ही ब्रह्माजी ने की है । महादेव की पूजा से सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और कुंडली के ग्रह दोष शांत हो जाते हैं । सावन में किए गए पूजन कर्म से भगवान शिव बहुत ही जल्द प्रसन्न होते हैं । भगवान की प्रसन्नता से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं, दरिद्रता से मुक्ति मिल सकती है । सभी देवी-देवताओं में शिवजी का विशेष स्थान है । यहां जानिए शिव कृपा पाने के लिए उपाय…

क्या है स्वप्न ज्योतिष (Dream Astrology), क्यों देखते हैं हम सपने, क्या कारण है इसका ?

 

शिवलिंग पर चढ़ाएं ये 10 चीजें

जल,
दूध,
दही,
शहद,
घी,
शकर,
ईत्र,
चंदन,
केशर,
भांग

इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर या एक-एक चीज से शिवजी को स्नान करवा सकते हैं।
शिवपुराण में बताया गया है कि इन चीजों से शिवलिंग को स्नान कराने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं। स्नान करवाते समय ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करना चाहिए।

कालसर्प योग Kalsarp व व्यापार और शिक्षा आदि सभी बाधाओं को दूर करता है रुद्राभिषेक पूजन

 

दस चीजें और उनसे मिलने वाले फल

मंत्रों का उच्चारण करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाने से हमारा स्वभाव शांत होता है । आचरण स्नेहमय होता है ।

शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में मिठास आती है ।

दूध अर्पित करने से उत्तम स्वास्थ्य मिलता है ।

 

इस माला को पहनने से चुंबक की तरह खींचा चला आता है रूपया

 

दही चढ़ाने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है ।

शिवलिंग पर घी अर्पित करने से हमारी शक्ति बढ़ती है ।

ईत्र से स्नान करवाने से विचार पवित्र होते हैं ।

शिवजी को चंदन चढ़ाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है । समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है ।

केशर अर्पित करने से हमें सौम्यता प्राप्त होती है ।

भांग चढ़ाने से हमारे विकार और बुराइयां दूर होती हैं ।

शक्कर चढ़ाने से सुख और समृद्धि बढ़ती है ।

यह मणि होती है जिसके पास, वह हो जाता है मालामाल, जानिए इसके रहस्य

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in