सहारनपुर। गुरुदेव बृहस्पति और शुक्रदेव के अस्त होने के कारण आगामी 21 अप्रैल 2021 तक कोई भी शुभ मुर्हत नहीं है। 15 दिसंबर 2020 के बाद न तो कोई शादी हो पा रही है और न ही अन्य कोई शुभ कार्य किया जा रहा है। इसकी वजह यही है कि गुरुदेव बृहस्पति और इनके बाद शुक्रदेव अस्त हैं। विवाह आदि शुभ कार्यों को करने के लिए गुरु का साक्षी होना जरुरी माना जाता है।
16 जनवरी से 12 फरवरी तक गुरु के अस्त होने और इसके बाद 17 फरवरी से 18 अप्रैल 2021 तक शुक्र अस्त हैं, जिस कारण सभी शुभ कामों पर विराम लगा हुआ है। किंतु शास्त्र अनुमति देते हैं कि जो वार, तिथि और नक्षत्र से बनने वाले विशेष योग हैं, उन योग में हम अपने शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं। इसी प्रकार का एक योग है स्वार्थ सिद्धि योग। इस योग में आप व्यापारिक, राजकीय, क्रय विक्रय, भूमि सवारी आदि कार्य कर सकते हैं। विवाह को छोड़कर इन कार्यों को संपन्न करने के लिए गुुरु शुक्र के अस्त होने पर कोई विचार नहीं किया जाता है। स्वार्थ सिद्धि योग में किए गए सीाी कार्य सिद्ध होते हैं।
इसके अलावा दूसरे नंबर पर अमृत सिद्ध योग आता है। इसमें आप प्रेम विवाह, विदेश यात्रा, कार्य सिद्धि के लिए यज्ञ व अनुष्ठान आदि कार्य कर सकते हैं।
तीसरे नंबर पर रवि योग एवं रवि पष्य यो आता है। इन दोनों योग में सभी बुरे योगों को नष्ट करने की अदभुत शक्ति होती है।
कुयोग विध्वंस करा: शुभेषु— इस योग में भी आप शुभ कार्य कर सकते हैं।
यदि आप केवल क्रय विक्रय के लिए ही शुभ मुर्हत चाहते हैं तो त्रिपुष्कर योग व द्विपुष्कर योग का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इस बार अमृत सिद्धि योग नहीं बन रहा है, इसलिए वैदिक निर्णयानुसार इस अवधि में प्रेम विवाह भी नहीं हो सकेंगे।
फ्री ज्योतिषीय परामर्श के लिए यहां क्लीक करें और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें
7 फरवरी से 25 अप्रैल तक के स्वार्थ सिद्धि योग
7 फरवरी — शाम 4.15 बजे से 8 फरवरी को सूर्योदय तक
14 फरवरी — शाम 4.15 बजे से 15 फरवरी को सूर्योदय तक
16 फरवरी — रात्रि 9 बजे से पूरी रात्रि तक
20 फरवरी को पूरे दिन और रात
25 फरवरी — सूर्योदय से दोपहर 1.15 बजे तक
28 फरवरी प्रात: 9.36 से पूरे दिन और रात
7 मार्च — सूर्योदय से रात्रि 9 बजे तक
14 मार्च — सूर्योदय से पूरे दिन रात
16 मार्च — सूर्योदय से पूरे दिन रात
26 मार्च — रात्रि 9.40 बजे से समस्त रात्रि
28 मार्च — सूर्योदय से शाम 5.35 बजे तक
05 अप्रैल — पूरे दिन
06 अप्रैल — पूरे दिन
11 अप्रैल — सूर्योदय से रात 9 बजे तक
13 अप्रैल — सूर्योदय से दोपहर 2.19 बजे तक
14 अप्रैल — प्रात:काल से पूरी रात
17 अप्रैल — प्रात:काल से पूरे दिन और रात
25 अप्रैल — सूर्योदय से मध्य रात्रि तक
बुध ग्रह कर रहे है मकर राशि में प्रवेश, जानिए किसे देंगे लाभ और हानि
रवि योग
2 फरवरी — 22.33 से 3 फरवरी 21.07 बजे तक
21 फरवरी — 4.44 से 23 फरवरी 12.30 बजे तक
4 मार्च — 1.36 से 4 मार्च 17.58 बजे तक
18 मार्च — 2.21 से 18 मार्च 10.34 बजे तक
19 मार्च — 3.45 से 20 मार्च 16.45 बजे तक
22 मार्च — 21.28 से 24 मार्च 23.12 बजे तक
फ्री ज्योतिषीय परामर्श के लिए यहां क्लीक करें और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें
रवि सिद्धि योग
3 अप्रैल 3.44 से 4 अप्रैल 2.38 बजे तक
15 अप्रैल 8.33 से 16 अप्रैल 23.40 बजे तक
18 अप्रैल 2.34 से 19 अप्रैल 5.02 बजे तक
21 अप्रैल 8.00 से 23 अप्रैल 7.42 तक