maa lakshami 1 1
अंक ज्योतिष राशिफल

इन तारीख को जन्में लोगों पर हमेशा रहती है मां लक्ष्मी की कृपा, क्या आप हैं इनमें शामिल Numerology

Numerology : अंक ज्योतिष के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि के अनुसार उसके भविष्य को लेकर जानकारी हासिल की जा सकती है। अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी सदैव मेहरबान रहती हैं, उनके पास धन और जायदाद की बिल्कुल भी कमी नहीं होती। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपका भविष्य कैसा रहेगा, यह मनुष्य की जन्म की तारीख के मूलांक तय करते हैं। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 27 या फिर 18 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है।

maa lakshami 1 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मूलांक 9 के लोग धन-संपत्ति के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं। इस मूलांक के स्वामी मंगल ग्रह हैं, जिनकी कृपा से इस मूलांक के लोग काफी शक्तिशाली और ऊर्जावान होते हैं। इनकी इच्छा शक्ति काफी मजबूत होती है। तो आइये जानते हैं कि मूलांक 9 के जातकों का कैसा स्वभाव और भविष्य होता है।

सुख समृद्धि की हो गई है कमी या विकास हो गया अवरुद्ध, तो ये उपाय आएंगे काम

अपनी बात पर हमेशा कायम रहते हैं:

अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के जातक अपनी बात के पक्के होते हैं। इनका यह गुण लोगों को काफी पसंद भी आता है। यह एक बार जो बात कह देते हैं, उस पर हमेशा कायम रहते हैं। ये लोग बेहद ही बुद्धिमान होते हैं लेकिन इनका जीवन काफी संघर्षों से भरा रहता है। इस मूलांक के लोगों को अपने जीवन में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

शुरु हो रहा है कामनाओं को पूर्ण करने वाला महीना : Kartik Mas 2021

गुस्सैल स्वभाव:
मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव बेहद ही गुस्से वाला होता है, जिस कारण अक्सर इनका दूसरों के साथ मन-मुटाव होता रहता है। इस मूलांक के लोगों की अपने भाई-बहनों से भी नहीं बनती है। अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण अक्सर इस मूलांक के लोग मुश्किलों में फंस जाते हैं। इस मूलांक के लोग हमेशा अच्छे जीवनसाथी की तलाश में रहते हैं। इन लोगों के प्रेम संबंधों में काफी परेशानियां भी आती हैं।

Diwali 2021 : गाय के गोबर से बने दीयों से जगमगायेगी दीपावली

मूलांक 9 के जातकों को राजनीति में काफी दिलचस्पी होती है। धन-संपत्ति के साथ ही यह अपने करियर में ऊंचाइयों को छूते हैं। इस मूलांक के लोग अक्सर आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनते हैं। अपने साहस के दम पर यह मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों का भी डटकर सामना करते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Numerology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in