Nautapa 2022 And Sun Connection: नौतपा (Nautapa 2022) 25 मई से शुरू होने जा रहा है। इसका सीधा संबंध सूर्य देव (Nautapa 2022) और उनकी भीषण गर्मी से है। आपको बता दें कि नौतपा की शुरुआत हर साल रोहिणी नक्षत्र में ही होती है। इस बात ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू हो रहा है और 9 दिनों तक रहेगा। 25 मई से 2 जून तक सूर्य अपना तेज दिखाएंगे और इसका प्रभाव धरती पर देखने को मिलेगा।
Nautapa 2022 And Sun Connection
वैज्ञानिक दृष्टि से नौतपा में खास सतर्क रहने की जरूरत है। इस दौरान तेज हवा, बारिश और बवंडर जैसी स्थिति बनती है। नौतपा के दौरान सूर्य की तपीश की वजह से भीषण गर्मी पड़ती है। वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार जब सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं और वातावरम गर्म हो जाता है, जिससे आंधी और तुफान की स्थिति बन जाती है। ऐसे में कई इलाकों में लू का प्रकोप बढ़ जाता है।
जानें कौन हो सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर? ये है सबसे आसान तरीका Life Partner
गुड लक बढ़ाने के लिए अपनी जेब में रखें खास रंग का पर्स Lucky Number Purse
नौपता में धूल भरी आंधी और प्रचंड गर्मी लोगों का जीवन बेहाल कर देती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों की ऐसी स्थिति अमंगल और अशुभ संकेत देती है। इसलिए इन दिनों में कुछ भी नया कार्य शुरू करने से कई बार सोच लें। क्योंकि नौपता के दिनों में आपका की संभावना रहती है। ऐसे में किसी भी कार्य में सफलता मिलने की संभावना कम हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में इस दौरान कई कार्य करने की मनाही है। आइए जानें…
क्या न करें
– सूर्य की भीषण गर्मी, धूल भरी आंधी और वर्षा की संभावना आदि को देखते हुए लोगों को शादी, विवाह जैसे शुभ और मांगलिक कार्य न करने की सलाह दी जाती है।
– सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने के कारण सूर्य की सीधे किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं। इससे पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है। साथ ही, चलने वाली तेज हवाएं, बवंडर आदि की स्थिति के चलते लोगों को दूर की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है।
होंठों की बनावट बताती हैं महिलाओं का नेचर, होती हैं ऐसी… Samudra Shastr
सूर्य के राशि परिवर्तन का होगा सभी 12 राशियों पर असर Surya Gochar 2022
– सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है। इस कारण गर्मी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इन सबके चलते जीवन में उथल-पुथल मच जाती है। इस कारण लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों से बचना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।