Life Partner : अंक ज्योतिष में तमाम भविष्यवाणियां (Life Partner) जातक की जन्म तारीख यानि बर्थ डेट के आधार पर की जाती है। (Life Partner) दरअसल आपकी बर्थ डेट से निकलने वाला नंबर ही आपका लकी नंबर होता है, जिसे अंक ज्योतिष में मूलांक कहते हैं। किस मूलांक की लड़की का नेचर कौन-से मूलांक के लड़के साथ मैच होता है, इसी के आधार पर लड़का-लड़की अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर चुन सकते हैं। ये बहुत ही आसान तरीका है। लकी नंबर यानी मूलांक निकालना कोई मुश्किल काम नहीं है। आगे जानिए कैसे पता करें अपना लकी नंबर और उसके आधार पर कैसे चुनें अपना लाइफ पार्टनर…
Life Partner
ऐसे पता करें अपना मूलांक?
मूलांक का अर्थ है आपकी जन्म तारीख। यानि यदि आपका जन्म 2 मार्च को हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा। लेकिन अगर आपकी जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो दोनों अंकों को जोड़ने पर जो अंक आएगा, वही आपका मूलांक होगा जैसे आपका जन्म 11 तारीख को हुआ है मूलांक (1+1=2) 2 होगा।
मूलांक 1
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1 या 10 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक यानी लकी नंबर 1 है। इन लोगों को 2, 3, 7 और 9 मूलांक वालों की जोड़ी एकदम फिट रहती है। इनके बीच काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग होती है।
लव मैरिज में बाधक बनते हैं ये 4 ग्रह, आजमाएं ये ज्योतिषीय उपाय Love Marriage Ke Upay
Love Life प्यार में वफादारी निभाती हैं इन राशि की लड़कियां
मूलांक 2
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2 या 11 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 2 होता है। इन लोगों जोड़ी 1, 3, 4 और 6 मूलांक के लोगों के साथ अच्छी जमती है। इन मूलांक वाले लोगों की लव लाइफ बहुत ही रोमांटिक होती है और ये एक-दूसरे का काफी ध्यान भी रखते हैं।
मूलांक 3
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3, 12 या 21 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है। इन मूलांक वाले लोगों की जोड़ी 1, 2, 5 और 7 मूलांक वाले लोगों के साथ खूब जमती है। ये एक-दूसरे के विचारों को समझते हैं और सम्मान भी करते हैं।
मूलांक 4
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है। इन लोगों के लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर 1, 2, 7 और 9 मूलांक वाले लोग होते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है।
मूलांक 5
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 5 होता है। इन लोगों की जोड़ी 3, 9, 1, 6, 7 और 8 मूलांक वाले लोगों से काफी अच्छी बनती है। ये अच्छे कपल होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी होते हैं।
मूलांक 6
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 होता है। इस मूलांक के लोग 3, 2, 4, 5 और 6 मूलांक वाले लोगों के साथ कंफर्ट फिल करते हैं। इसलिए इनके साथ लव लाइफ अच्छी रहती है।
मूलांक 7
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 होता है। इस मूलांक वाले लोगों की जोड़ी 2, 6, 3, 5 और 8 मूलांक वाले लोगों के साथ बहुत शानदार बैठती है। ये जीवन भर एक-दूसरे साथ निभाते हैं।
शुक्र प्रदोष के दिन थोड़ा सा कपूर करेगा हर परेशानी होगी दूर! Shukra Pradosh Vrat
घर की इस दिशा में लगाए ये पौधे तो हो जाएगा बंटाधार! Vastu Tips
मूलांक 8
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है। इन लोगों के लिए 4, 2, 5, 7 और 9 मूलांक वाले लोग फरफेक्ट लाइफ पार्टनर साबित होते हैं। इनके साथ ये हमेशा खुशी अनुभव करते हैं।
मूलांक 9
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 होता है। इस मूलांक वाले लोगों की लव लाइफ 3, 6, 2, 4, 5 और 8 मूलांक वाले लोगों के साथ परफेक्ट रहती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।