Vastu Tips

घर की इस दिशा में लगाए ये पौधे तो हो जाएगा बंटाधार! Vastu Tips

Vastu Tips for Plants at Home : घर में लगे पौधे न केवल माहौल (Vastu Tips) को ताजा, खुशनुमा बनाते हैं, बल्कि घर (Vastu Tips) में सकारात्‍मक या नकारात्‍मक ऊर्जा भी लाते हैं। इसलिए पौधों का चुनाव और घर में उन्‍हें रखने की दिशा का सही होना बहुत जरूरी है, वरना शुभ पौधे भी अशुभ फल देने लगते हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में घर में पौधे लगाने को लेकर कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं।

Vastu Tips for Plants at Home

Vastu Tips
Vastu Tips

घर की दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना जाता है। ऐसे में इस दिशा में शुभ पौधे लगाना अच्‍छा नहीं होता है। खासतौर पर ऐसे पौधे जिन्‍हें पूजनीय माना गया है। वरना घर की सुख-शांति खत्‍म हो जाती है और घर के लोग अपने जीवन में दुख-रुकावटें झेलते हैं।

हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है और इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाना अशुभ फल देगा। पितरों की दिशा में पूजनीय पौधे को लगाना जीवन में कई दुखों को न्‍योता देना है।

धन प्राप्ति के लिए कर लें शिवलिंग का ये गुप्त उपाय Shivling Upay

ऐसे व्यक्ति हमेशा सोचते हैं उल्टी बात, जानिए वजह Hastrekha Shastra

मनी प्‍लांट को आर्थिक स्थिति के लिहाज से बहुत अहम माना गया है। इस पौधे को घर में सही तरीके से सही दिशा में लगाना जीवन में खूब सुख-समृद्धि लाता है। लेकिन इसे घर की दक्षिण दिशा में लगाना धन हानि का कारण बन सकता है।

Vastu Tips
Vastu Tips

क्रसुला पौधा पैसे को चुंबक की तरह खींचता है। यदि अमीर बनना चाहते हैं तो घर में क्रसुला का पौधा लगाना चमत्‍कारिक नतीजे देता है। लेकिन इसे भी घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं। इसे उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व में लगाना शुभ होता है।

शमी के पौधे का संबंध शनि देव से है। यदि यह पौधा घर के पूर्व या ईशान कोण में लगाया जाए तो कई वास्‍तु दोष दूर करता है लेकिन दक्षिण दिशा में लगाना वास्‍तु दोष पैदा करता है। घर में शनि का पौधा लगाना शनि के प्रकोप से मुक्ति पाने का बहुत अच्‍छा उपाय है।

झेल रहे पैसों की तंगी? कहीं ये गलतियां तो नहीं हैं वजह Tips for Money

15 मई से बदलेगी इन राशि वालो की किस्मत, सूर्य देंगे सफलता Sun Transit

केले के पेड़-पौधे का संबंध भगवान विष्‍णु से है। इसकी पूजा करना भगवान विष्‍णु की कृपा दिलाता है, साथ ही कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करता है। गुरु ग्रह भाग्‍य, वैवाहिक जीवन का कारक है. इस शुभ पौधे को भी दक्षिण दिशा में लगाना ठीक नहीं है। इसे ईशाण कोण यानी कि उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ होता है। यह पौधा लगाना भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की कृपा दिलाता है।

Vastu Tips
Vastu Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।