Name Astrology
अंक ज्योतिष ज्योतिष जानकारी राशिफल

वफा करके भी प्‍यार में धोखा खाते हैं ये लोग! Name Astrology

Name Astrology : नाम के पहले अक्षर (Name Astrology) से यह भी जान सकते हैं कि व्‍यक्ति को (Name Astrology) सच्‍चा प्‍यार मिलेगा या नहीं. यदि सच्‍चा प्‍यार मिल भी जाए तो जीवन भर के लिए उसका साथ मिलेगा या नहीं यानी कि लव पार्टनर से शादी हो पाएगी या साथ छूट जाएगा. लव लाइफ, मैरिड लाइफ से जुड़े कई सवाल लोगों के मन में आते हैं. नेम एस्‍ट्रोलॉजी के जरिए आज ऐसे लोगों के बारे में जानते हैं, जिन्‍हें प्‍यार में अक्‍सर धोखा ही मिलता है. इन लोगों की पहचान इनके नाम के पहले अक्षर से आसानी से की जा सकती है.

Name Astrology for Love Life

Name Astrology
Name Astrology

लड़कियों के मामले में लकी होते हैं इस नाम के लड़के Lucky Boys Name

3 जून से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल आसार Budh Uday

जिन लोगों के नाम B से शुरू हो: B से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वे खासे इमोशनल होते हैं. ये लोग रोमांस के मामले में खुले विचार वाले होते हैं. ये लोग खूबसूरत लोगों की ओर तुरंत आकर्षित हो जाते हैं और प्‍यार में पड़ जाते हैं. इस कमजोरी के चलते प्‍यार में खूब धोखे भी खाते हैं.

जिनका नाम E अक्षर से शुरू हो: ऐसे लोग बेहद हंसी-मजाक करने वाले और दिलफेंक होते हैं. इसलिए इनका दिल किसी पर भी जल्‍दी आ जाता है और ये पार्टनर के प्रति गंभीर भी हो जाते हैं. बिना जांचे-परखे किसी के भी प्‍यार में पड़ने के कारण ये लोग धोखा खाते हैं.

Name Astrology
Name Astrology

जिनका नाम M से शुरू हो: ऐसे जातक बहुत अच्‍छे पार्टनर साबित होते हैं, क्‍योंकि वे पार्टनर के प्रति बहुत वफादार रहते हैं. वे पार्टनर का खूब ख्‍याल भी रखते हैं, फिर भी इन्‍हें प्‍यार में धोखा मिलने की आशंका काफी ज्‍यादा होती है.

जिनका नाम Q अक्षर से शुरू हो: ऐसे लोगों को अपने जीवन में सब कुछ मिलता है लेकिन प्‍यार के मामले में इनकी झोली खाली रह जाती है. विभिन्‍न कारणों के चलते इन लोगों की अपने पार्टनर से निभ नहीं पाती और ये प्‍यार के मामले में गरीब रह जाते हैं.

इन राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन,सफलता के योग Surya Gochar

कब से शुरु होगा सावन का महीना, जानें महत्व और व्रत तिथियां Sawan 2022

Name Astrology
Name Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in