study room
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

बच्चों के Study Room में जरूर रखें ये 5 चीजें, माँ सरस्वती की बनी रहेगी कृपा

बच्चो के Study Room में क्या होना चाहिए ।  अक्सर यह सुनने में आता है बच्‍चे का पढ़ने मे नहीं लगता है या घंटो पढाई करने के बाद भी अच्छा रिजल्ट नहीं आता है I बच्चे का कंसंट्रेशन ख़राब हो जाता है I मन स्थिर नही रहता है I आप बहुत से उपाय करके थक चुके है लेकिन रिजल्ट शुन्य है I छोटे बच्चों के तरुण होने तक उन पर सर्वाधिक प्रभाव बुध ग्रह का होता है। कोई भी प्राणी-जीव-पशु या पेड़ सबसे पहले बुध ही होते है जैसे पीपल का पौधा शुरुआत में बुध होता है जो बड़े होने पर बृहस्पति बनता हैं।

 

ज्योतिष अनुसार आज हम आपको बताते की ऐसा क्या करे जिससे बच्चे का पढाई में मन लगे और कंसंट्रेशन बने। आपको सिर्फ ये पांच काम करने है ।

हमारे धर्म में माँ सरस्वती को ज्ञान की देवी माना गया है। सरस्वती देवी की मूर्ति या तस्वीर को स्टडी रूम में लगाना चाहिए। रोजाना माँ सरस्वती के दर्शन से छात्रों को जीवन में सफलता मिलती है ।

 

बच्चों की पढ़ाई के कमरे में लकड़ी से बनी वीणा अवश्य रखें या छोटी वीणा दीवार पर तांगे, इसमें सरस्वती देवी का वास होता है। वीणा घर में रखने से सुख-शांति बनी रहती है और बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है ।

मोरपंख को बहुत शुभ माना जाता है, इसे घर में रखने से नकारात्मकता दूर होती है। मोरपंख को स्टडी रूम में रखने से बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है ।

जानिए पुत्री को अपने पिता का गोत्र Gotra क्यों नही प्राप्त होता, वैदिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

 

हंस देवी सरस्वती का वाहन है, स्टडी रूम में हंस की मूर्ति रखने से पढ़ाई में एकाग्रता आती है ।

बच्चों को “हरे रंग का ज्यादा प्रयोग कराये, जैसे हरी टीशर्ट, हरी चादर,हरा बैग आदि। इसके अलावा विद्या का पौधा आँगन में रौंपे और बच्चों को उसमें पानी डालने की आदत लगवाये ।

कैसा है आपके पार्टनर Love Partner का स्वभाव, जानिए राशि अनुसार

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in