Money Tips : कई बार ऐसा भी देखने में आता है कि लोग किसी क्षेत्र में काफी पैसा (Money Tips) लगा देते हैं बाद में या तो अच्छा रिटर्न नहीं मिल पाता या उनकी जमा पूंजी ही डूब जाती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। ऐसे हालातों में ज्योतिष शास्त्र आपकी मदद कर सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ( Money Tips) पैसों का निवेश करने, आदान-प्रदान करने या कर्ज लेने या चुकाने का एक समय होता है।
Money Tips
क्या आप भी होना चाहते हैं फेमस? ये सरल उपाय आपको करेंगे मशहूर
घर में लगाएं यह चमत्कारी पौधा, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन-दौलत
यह समय नक्षत्र, दिन और सूर्य संक्रांति के आधार पर तय होता है। शास्त्र के निर्देशानुसार बताए गए नक्षत्रों में निवेश करने से लाभ अवश्य होता है। उसके अनुसार…
स्वात्यादित्यमृदुद्विदैवगुरुभै कर्णत्रयाश्वे चरे लग्ने धर्मसुताष्टशुद्धिसहिते द्रव्यप्रयोग: शुभ:।
नारे ग्राह्यमृणं तु संक्रमदिने वृद्धौ करेर्केह्नियत् तद्वंशेषु भवेदृणं न च बुधे देयं कदाचिद्धनम् ।।
अर्थ- स्वाति, पुनर्वसु, मृगशिरा, रेवती, चित्रा, अनुराधा, विशाखा, पुष्य, श्रवण, धनिष्ठा, शतभिषा, अश्विनी इन 12 नक्षत्रों में, चर संज्ञक लग्न मेष, कर्क, तुला, मकर में, लग्न से 9, 5, 8 स्थान शुद्ध हों, तो रुपयों का आदान-प्रदान करना, निवेश करना, बैंक में जमा कराना, बीमा कराना, शेयर में निवेश करना लाभदायक होता है।
बेहद चमत्कारी हैं गुड़ के उपाय, पैसों की कमी तुरंत होती है दूर Gud ke Totke
पैसों का लेन-देन करते समय इन बातों का भी रखें ध्यान
– मंगलवार को कर्ज नहीं लेना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से कर्ज जल्दी चुकता नहीं होता और परेशानी का कारण भी बन सकता है।
– मंगलवार को कर्ज चुकाना चाहिए, जिससे शीघ्र संपूर्ण कर्ज से मुक्ति मिल जाती है।
यूपी के इस मंदिर में होती है मेंढक की पूजा, कारण जानकर होगी हैरानी unique temple
– सूर्य की संक्रांति के दिन, वृद्धि योग में, हस्त नक्षत्र तथा रविवार को जो कर्ज लिया जाता है वह कर्ज लेने वाले के वंश परंपरा के लिए हो जाता है। अर्थात् कभी चुकता नहीं होता।
– बुधवार को किसी को धन नहीं देना चाहिए। इस दिन दिया गया धन जल्दी नहीं मिलता और अटक जाता है।
– मंगलवार का व्रत करने से कर्ज से शीघ्र मुक्ति मिलती है।
– बुधवार को धन संग्रह करना उत्तम होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।