Shubh-Ashubh
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

रात के समय नाखून और बाल काटना क्यों माना जाता है अशुभ Shubh-Ashubh

Shubh-Ashubh : हिंदू धर्म में रात में नाखूनों और बालों को काटना (Shubh-Ashubh) अशुभ बताया जाता है। मान्यता है कि शाम के समय देवी लक्ष्मी का घर में प्रवेश होता है। ऐसे में बालों और नाखूनों को काटने से घर में गंदगी होती है और इसे माता लक्ष्मी का अनादर माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं। इससे घर में धन हानि होती है और दरिद्रता आ जाती है।

Shubh-Ashubh शुभ अशुभ मान्यताएं

Shubh-Ashubh
Shubh-Ashubh

शुक्र और मंगल की युति इन राशि वालों को दिलाएगी लाभ venus and mars

सलमान खान ने यूं ही नहीं पहन रखा ये रत्न, देता है जबरदस्त फायदे 

इस मान्यता को सच मानकर तमाम लोग इस नियम का पालन करते हैं, लेकिन वास्तव में हर मान्यता के पीछे कोई न कोई वैज्ञानिक तथ्य छिपा होता है, जिन पर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते। यहां जानिए रात में नाखून और बाल न काटने की मान्यता के पीछे वास्तविक वजह क्या है।

ये है वास्तविक वजह

दरअसल इस तरह के कोई भी नियम काफी पहले बनाए गए हैं। उस समय में घरों में रोशनी के अच्छे प्रबंध नहीं हुआ करते थे। लोग जुगाड़ से किसी तरह रोशनी का प्रबन्ध करते थे। इस कारण ज्यादातर काम सूर्य अस्त होने से पहले ही निपटाने का नियम था।

ग्रहों का महासंयोग, मौसम के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी होगा असर 

रात के समय कैंची से नाखून काटने से चोट लगने की आशंका रहती थी, वहीं बाल इधर उधर उड़ते थे। इसलिए हमारे पूर्वजों ने इस काम को रात में करने से मना किया। लोग इस नियम का पालन ठीक से करें, इसलिए इसे दुर्भाग्य का कारण बताकर धर्म से जोड़ दिया गया। तब से आज तक इस नियम का पालन किया जा रहा है।

पैसों का लेन-देन करते समय ध्यान रखें ये खास बातें, होगा फायदा ही फायदा Money Tips

ये भी है कारण
रात में बाल और नाखून न काटने का एक कारण ये भी था कि नाखून मजबूत होते हैं। इन्हें कैंची से काटने पर ये छिटक कर दूर गिरते हैं, वहीं बाल उड़कर गंदगी फैलाते हैं। ऐसे में इनके खाने की किसी चीज में पहुंचने की आशंका रहती थी। बालों और नाखूनों में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जो खाने को दूषित करते हैं। ऐसे में व्यक्ति के पेट में भी गंदगी जाने की आशंका बढ़ जाती है। इस कारण रात के समय नाखून और बाल न काटने का नियम बना दिया गया।

Shubh-Ashubh
Shubh-Ashubh

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in