Money 1 1 ganeshavoice.in धनलाभ और जल्द विवाह के लिए करें ये सरल उपाय : money, marriage problem solution
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

धनलाभ और जल्द विवाह के लिए करें ये सरल उपाय : money, marriage problem solution

money, marriage problem solution : वतर्मान समय में सभी के साथ कुछ न कुछ समस्याएं बनी रहती हैं। कुछ साधारण ज्योतिषिय उपाय कर इन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान व जल्दी ही शुभ फल प्रदान करने वाले हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-

Money 1 1 ganeshavoice.in धनलाभ और जल्द विवाह के लिए करें ये सरल उपाय : money, marriage problem solution

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

धन के लिए उपाय
अगर धन लाभ चाहते हैं तो चांदी के गिलास में पानी पीएं। चांदी का गिलास न हो तो सामान्य गिलास में पानी भरें और उसमें चांदी की अंगूठी डालकर पानी पीएं। इससे धन संबंधी मामलों में राहत मिलती है।

इस दीपावली सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, देखें अपनी राशि 

परेशानियों से बचने के लिए
समस्याओं के निदान के लिए कच्चे दूध का यह उपाय करें। प्रतिदिन सुबह स्नान आदि करने के बाद घर के समीप स्थित किसी शिव मंदिर जाएं और वहां शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। प्रतिदिन यह उपाय करना संभव न हो तो सिर्फ सोमवार को भी ये उपाय कर सकते हैं।

Dhanteras 2021 : राशि के अनुसार करें खरीदारी, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

शीघ्र विवाह के लिए उपाय
यदि आपके विवाह में देरी हो रही है तो प्रत्येक गुरुवार को आप पीले रंग के कपड़े पहनें। पीले रंग की वस्तुओं का दान करें जैसे- पीले रंग का कपड़ा, पीला फल आम, केला हल्दी आदि। इस उपाय से गुरु ग्रह की कृपा प्राप्त होती है व शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in