astro 1 ganeshavoice.in इस दीपावली सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, देखें अपनी राशि : Diwali 2021
ज्योतिष जानकारी राशिफल

इस दीपावली सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, देखें अपनी राशि : Diwali 2021

Diwali 2021 : दीपावली के समय चंद्र, मंगल, सूर्य और बुध तुला में रहेंगे। शनि और गुरु मकर में पहले से ही विराजमान हैं। शुक्र ग्रह धनु में और राहु ग्रह वृषभ में रहेंगे। लग्न तुला का बन रहा है। ग्रह और नक्षत्रों के मान से 6 राशियों के लिए यह समय बहुत अच्छा माना जा रहा है।

astro 1 ganeshavoice.in इस दीपावली सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, देखें अपनी राशि : Diwali 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मेष :
यदि आपकी मेष राशि है तो यह समय आपके लिए शुभ है। आपकी हर क्षेत्र में विजय होगी। आर्थित रूप से मजबूत होंगे। परिवारिक जीवन भी खुशियों भरा रहेगा। नौकरीपेशा हैं तो मान सम्मान बढ़ेगा। व्यापारी हैं तो उन्नत होगी और छात्र हैं तो सफलता मिलेगी। सेहत में सुधार होगा।

मिथुन :
यदि आपकी राशि मिथुन है तो दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। बेरोजगार हैं तो रोजगार मिलेगा। व्यापारी हैं तो लाभ होगा और छात्र हैं तो सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेग। धन लाभ होगा और आर्थिक समस्याओं का अंत होगा।

शादी की है जल्दी तो इन 24 दिनों में करें, इसके बाद नहीं है शुभ मुहूर्त  

सिंह :
यदि आपकी राशि सिंह है तो समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नती होगी। व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है।

वृश्चिक :
यदि आपकी राशि वृश्‍चिक है तो कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और कारोबार में लाभ होगा। धन संपत्ति अर्जित करने के अवसर प्राप्त होंगे। संकट समाप्त होंगे और सुख मिलेगा।

दिल के बेहद साफ होते हैं इन अक्षर से शुरु होने वाले नाम के व्यक्ति 

धनु :
यदि आपकी राशि धनु है तो यह समय आपके लिए बहुत ही शुभ है। नौकरीपेशा हैं तो पदोन्नती होने के योग हैं या कार्यालय में आपके प्रदर्शन के कारण आपकी सराहना होगी। व्यापारी हैं तो शुभ फलों की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आर्थिक मोर्चे पर आप सफल होंगे।

मकर :
यदि आपकी राशि मकर है तो यह समय आपके लिए भी फायदेमंद साबित होगा। आप नौकरी या व्यवसाय में बहुत अच्छा कर पाने में सफल होंगे। आप कई मामलों को सुलझा लेंगे। छात्र हैं तो यह समय आपके लिए बहुत अच्छा है। सभी का सामाजिक दायरा बढ़ेगा। निेवेश में लाभ मिलेगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in