Small remedies : कुछ लोग ऐसे होते हैं जो लगातार एक के बाद एक बीमारी का शिकार होते चले जाते हैं। ऐसी स्थिति से बचने के लिए लाल किताब में छोटे-छोटे आसान उपाय बताए गए हैं। ये उपाय करने से रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. रात को सोते समय सिरहाने के नीचे कुछ रुपए-पैसे रखकर सोएं और अगले दिन उठकर वो पैसे किसी जरूरतमंद व्यक्ति या सफाईकर्मी को दे दें।
2. ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो रात को सोते समय सिरहाने पानी भरा बर्तन रख कर सोएं और अगले दिन कीकर या किसी काटें वाले पौधे की जड़ में सारा जल डाल दें।
शादी की है जल्दी तो इन 24 दिनों में करें, इसके बाद नहीं है शुभ मुहूर्त
3. कान की बीमारी के लिए काले-सफेद तिल सफेद और काले कपड़े में बांधकर जंगल या किसी सुनसान जगह पर गाड़कर आ जाएं।
4. यदि आंखों में पीड़ा हो तो शनिवार को चार सूखे नारियल और तांबे के सिक्के नदी में प्रवाहित करें।
5. शुगर, जोड़ों का दर्द, मूत्र रोग, रीढ़ की हड्डी में दर्द की समस्या के लिए काले कुत्ते की सेवा करें।
6. बुखार न उतरें तो तीन दिन लगातार गुड़ और जौ सूर्यास्त से पूर्व मंदिर में रख आएं।
बड़े से बड़ा संकट भी टाल देगें हनुमान जी, बस करें ये उपाय Narak Chaudas 2021
7. शनि संबंधी रोग से बचने के लिए शनिवार को छाया दान करें।
8. दोनों कान छिदवाकर उसमें सोने का तार 43 दिन तक डाल कर रखें। इससे राहु और केतु संबंधी दोष व रोग दूर होते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।