Monday 1
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

Monday special : आज के दिन करेंगे यदि ये सरल उपाय तो मिलेगी धन की खुशियां

Monday special astro tips : सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित होता है। यह दिन नवग्रह में शामिल चंद्र ग्रह मन और शांति का प्रतीक होता है। इस दिन भगवान शंकर की अराधना की जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि सोमवार (Monday special) के दिन वो कौन से सरल उपाय करने चाहिए, जिससे आपके तन, मन और धन की खुशियां मिल सके।

Monday 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

चंद्र ग्रह का संबंध सफेद वस्‍तुओं से होता है और यह हमारे मन और जल का प्रतिनिधित्‍व करता है।

चंद्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव प्राप्‍त करने के लिए सभी प्रकार के सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी जैसी मिठाइयों आदि का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।

मनचाही नौकरी Jobs पाने के लिए बस करें यह सरल सा उपाय

इस दिन शिव जी के जलाभिषेक के दौरान उसमें कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ अर्पित करने से लाभ होता है।
ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही गंगाजल चढ़ाना चाहिए।

सोमवार (Monday special) को सफेद गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी हमारे सभी कष्ट दूर होते हैं।

सोमवार (Monday special) को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ मिलेगा।

सोमवार (Monday special) को मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Tagged Monday special, Monday special astro tips
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in