milk 1
राशिफल वास्तु टिप्स

क्या आप जानते हैं दूध से जुड़े इन शुभ-अशुभ फलों के बारे में : milk thoughts

milk thoughts : अक्सर आपने बुजुर्गों को कहते सुना होगा कि दूध का गिरना अशुभ होता है। अगर गलती से भी दूध गिर जाए तो मन में ख्याल आते हैं कि कहीं कुछ बुरा न हो जाए। क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं।

milk 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में दूध को लेकर कई बातें कही गई हैं। जहां दूध का उबलकर गिरना शुभ नहीं माना गया वहीं ठंडे दूध का गिर जाना, कांच टूटना अशुभ संकेत देने वाला कहा गया है।

दरअसल, दूध को चन्द्रमा का कारक माना गया है। चन्द्रमा को मन व मस्तिष्क से जोड़कर देखा जाता है। वहीं, दूसरी ओर अग्नि को मंगल का कारक माना गया है।

आश्चर्यजनक सफलता दिलाते हैं साबुत चावल, जरुर आजमाएं ये उपाय

दूध नित्य उबलकर गिर रहा है तो ऐसा होने के पीछे आपके घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। अगर किसी के हाथ से दूध गिर जाए या पीते वक्त गिलास छूटकर नीचे गिर जाए तो ये बुरा संकेत है।

बर्तन से दूध उबलकर नीचे गिरे तो ये शुभ संकेत नहीं माना गया है। सुबह के समय अगर दूध वाला दिख जाए, कोई दूध खरीदता या दूध ले जाता दिखे तो ये शुभ होता है।

मां लक्ष्मी की कृपा से बरसेगा धन, घर में आएगी खुशहाली, करें ये सरल उपाय 

दूध से जुड़ा उपाय

अगर कोई ग्रह आप पर बुरा असर डाल रहा है तो सोमवार को सुबह शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। ऐसा लगातार 7 सोमवार तक करें। आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी। कुंडली के दोष भी खत्म हो जाएंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged milk thoughts
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in