Mercury
नवग्रह राशिफल

Mercury बचकर रहें इन राशियों के लोग, देंगे कष्‍ट और हानि देंगे बुध

Mercury : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह के राशि परिवर्तन, चाल बदलने से लेकर उसके अस्‍त और उदित होने को बहुत अहमियत दी गई है। इनमें से कुछ परिवर्तन शुभ होते हैं तो कुछ अशुभ होते हैं। 18 जनवरी 2022 से बुद्धि, कारोबार के देवता बुध अस्‍त हो रहे हैं। बुध (Mercury) का अस्‍त होना 5 राशि वालों के लिए बेहद कष्‍टदायी साबित हो सकता है। बुध (Mercury) 29 जनवरी को उदित होंगे और तब तक इन राशियों के लोगों को हानि पहुंचाते रहेंगे।

Mercury : ये राशि वाले रहें सतर्क

Mercury
Mercury

इन राशि के लोग बनते हैं सबसे ज्यादा अमीर, जानें अपने बारे में

माघ माह में संगम पर स्नान का विशेष महत्व

मेष: मेष राशि के जातकों को करियर के मामले में सावधानी बरतनी चाहिए। जीवन में मुसीबतों से घिरा हुआ महसूस करेंगे। कम्‍युनिकेशन में समस्‍या होगी। कागजी काम देखभाल कर करें।

मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को यह समय सेहत में समस्‍या देगा। इन लोगों को स्किन संबंधी समस्‍या हो सकती है।

Shani Ast 2022 इन राशियों को नौकरी-व्यापार में झेलना होगा भयानक कष्ट

कर्क: कर्क राशि के जातकों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। बनते हुए काम बिगड़ेंगे। बेहतर होगा कि इस समय धैर्य से काम लें।

मकर: मकर राशि के जातकों को व्‍यापार में मुश्किलें आएंगी। सेहत में समस्‍या हो सकती है। लेन-देन सावधानी से करें।

Grah dosh कौन से ग्रह रिश्ते में लाते हैं खटास? मधुर संबंध बनाने के आसान उपाय

कुंभ: कुंभ राशि के छात्रों को मनमाफिक सफलता नहीं मिलेगी। ज्‍यादा से ज्‍यादा मेहनत करें। जातक भ्रम में रहेंगे।

Mercury
Mercury

ऐसे करें बुध को मजबूत

बुध से शुभ फल पाने के लिए बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय करें। इसके लिए वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गाय को हरा चारा खिलाने, हरी इलायची-हरी सब्जियों का सेवन करने, हरे रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी है। इन उपायों को करने से वाणी भी संतुलित रहेगी और धन लाभ भी होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in