Black Cat ganeshavoice.in काली बिल्ली भी होती है सौभाग्यशाली, वरदान मानते हैं ये देश, जानिए क्यों? lucky black cat
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

काली बिल्ली भी होती है सौभाग्यशाली, वरदान मानते हैं ये देश, जानिए क्यों? lucky black cat

lucky black cat : भारत (India) में काली बिल्ली (Black Cat) को शुभ (lucky) नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि अगर काली बिल्ली (Black Cat) रास्ता काट जाए तो अपशुकन (bad luck) होता है। लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि दुनिया के कई देश ऐेसे हैं, जहां पर काली बिल्ली को अशुभ नहीं बल्कि वरदान माना जाता है।

Black Cat ganeshavoice.in काली बिल्ली भी होती है सौभाग्यशाली, वरदान मानते हैं ये देश, जानिए क्यों? lucky black cat

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आपको ये जानकर भी आश्चर्य हो सकता है कि कई लोकप्रिय संस्कृतियों में काली बिल्लियों को शुभ, प्रजनन क्षमता, प्रेम और समृद्धि लाने वाला जीव माना जाता है। हम आपको बताएंगे कि दुनिया के किन देशों में काली बिल्ली को किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है।

1. यूके
ब्रिटेन में दुल्हन को उसकी शादी के दिन एक काली बिल्ली उपहार में दी जाती है। वहां पर ऐसा माना जाता है कि दुल्हन को काली बिल्ली गिफ्ट करने से दुल्हन को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अगर नवविवाहितों के घर में एक बिल्ली होती है, तो ऐसा कहा जाता है कि ये बुराई को दूर भगाती है और क्या आप जानते हैं कि बिल्ली का काला रंग वहां एक भाग्यशाली रंग माना जाता है।

नववर्ष शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना पूरे साल होगा पछतावा 

2. जापान
जापान में काली या पूरी तरह से सफेद बिल्लियों को उनके घरों में समृद्धि और सौभाग्य लाने के लिए माना जाता है। ये भी कहा जाता है कि जापानियों के अनुसार, काली बिल्लियां बुराई और पीछा करने वालों को दूर भगाती हैं।

6, 15, व 24 तारीख को जन्मे लोगों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2022 ? 

3. फ्रांस
फ्रांस में काली बिल्ली को मैटागोट कहा जाता है। फ्रांस में प्रचलित परंपरा के अनुसार अगर आप काली बिल्ली को सही तरीके से खाना खिलाते हैं तो वह सौभाग्य लेकर आती है।

दिसंबर में किन वस्तुओं के बढ़ेंगे भाव, शेयर बाजार का क्या होगा हाल ? 

4. स्कॉटलैंड
स्कॉटिश लोगों की एक दिलचस्प मान्यता है कि अगर कोई अनजान बिल्ली, काली या कोई भी रंग की आपके घर में प्रवेश करती है, तो ये संकेत है कि धन जल्द ही आपके दरवाजे पर दस्तक देगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged lucky black cat
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in