love marriage 1514550956 lb 1
एस्ट्रो न्यूज राशिफल

अक्सर प्रेम विवाह love marriage करते हैं इन राशि के जातक, जानिए कहीं आप तो नहीं

प्रेम विवाह यानि लव मैरिज love marriage , वर्तमान समय में इस तरह के विवाह का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन यदि हम 20 साल पीछे चले जाए तो प्रेम विवाह कम ही होते थे। उस समय प्यार करने वालों पर पाबंदी होती थी। हालांकि भारत के कुछ राज्यों में अभी भी प्रेम करना या प्रेम विवाह करने को अच्छा नहीं माना जाता है। कुछ बिरादरी तो ऐसी हैं, जिनमें प्रेम करने वालों को मौत की सजा तक दी जाती है। यह सजा और कोई नहीं, बल्कि लड़की और लड़के के परिजन ही देते हैं। love marriage

love marriage 1514550956 lb 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आज जमाना बदल रहा है। ज्यादातर लोग चाहते हैं कि कोई जान पहचान वाला इंसान ही उनका जीवनसाथी love marriage बने। जिसे वो अच्छी तरह से जानते हों ताकि भविष्य में किसी तरह का पछतावा न हो, लेकिन हर किसी को पसंदीदा हमसफर मिल जाए ये जरूरी नहीं होता, क्योंकि शादी जैसे फैसलों पर पूरे परिवार की रजामंदी जरूरी होती है, साथ ही भाग्य का साथ भी जरूरी होता है।

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं ​जो किसी से प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियों की वजह से प्यार को शादी में तब्दील नहीं कर पाते। वहीं कुछ लोग जिससे प्यार करते हैं, उसी से शादी करके सुखी जीवन बिताते हैं। ऐसे लोगों को अक्सर भाग्यशाली कहा जाता है। ज्योतिष की मानें तो इंसान का भाग्य उसकी राशियों से भी जुड़ा होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तीन राशियों से संबन्धित लोग अक्सर प्रेम विवाह करते हैं।

मेष राशि love marriage
मेष राशि के लोगों का स्वभाव शांत होता है, इस वजह से तमाम लोग इनसे जल्दी ही प्रभावित हो जाते हैं। इस राशि वाले लोग अक्सर प्रेम विवाह करते हैं, लेकिन स्वतंत्र स्वभाव का ​होने के कारण शादी के बाद के शुरुआती समय में इनकी पार्टनर से कुछ अनबन होने की आशंका रहती है। हालांकि शांत होने की वजह से ये जल्द ही स्थितियों को काबू कर लेते हैं।

मकर राशि love marriage
लव मैरिज के मामले में मकर राशि के लोग काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। अधिकतर देखा जाता है कि इस राशि के लोगों को प्यार और शादी के मामले में बहुत ज्यादा पापड़ नहीं बेलने पड़ते। ये लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी लॉयल और केयरिंग होते हैं, इस कारण इनकी लव मैरिज सफल होती है।

एक चुटकी नमक Salt बदलेगा आपका भाग्य, दूर होगी धन की किल्लत

कुंभ राशि love marriage
इस राशि के लोग काफी समझदार और गंभीर माने जाते हैं. ये लोग जीवन का कोई भी निर्णय काफी सोच समझकर लेते हैं। अगर ये किसी से प्यार करते हैं तो अपने आपको पूरी तरह समर्पित कर देते हैं। ये अपने कहे शब्दों को पूरी तरह से निभाते हैं। इस कारण ये जब किसी से शादी का वादा करते हैं तो उससे शादी करके ही दम लेते हैं। इनकी समझदारी ही इनके शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in