shani dev gv 840x610 1 ganeshavoice.in शनिवार के ये खास उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, मिलेगी खुशियां अपार Lord Shani Dev Remedies
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

शनिवार के ये खास उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, मिलेगी खुशियां अपार Lord Shani Dev Remedies

Lord Shani Dev Remedies : शनि देवता को न्याय का देवता कहा जाता है। इनके प्रसन्न रहने से जीवन के हर कार्य आसानी से पूरे हो जाते हैं। शनिवार का दिन भगवान शनि को ही समर्पित है। इस दिन शनि देवता के भक्त उनकी पूजा-अर्चना पूरी श्रद्धा भक्ति से करते हैं। मान्यता हैं, कि शनिवार के दिन यदि व्यक्ति शनि देवता की पूजा श्रद्धा पूर्वक करें, तो शनि देवता प्रसन्न होकर जीवन की हर रुकावट को शीघ्र दूर कर देते हैं।

shani dev gv 840x610 1 ganeshavoice.in शनिवार के ये खास उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, मिलेगी खुशियां अपार Lord Shani Dev Remedies

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्योतिषियों के अनुसार शनि ग्रह के खराब होने से जीवन में अनेकों तरह की बाधाएं उत्पन्न हो सकती है। व्यक्ति रंक से राजा और राजा से रंक बन सकता हैं। ऐसे में यदि आप शनिवार के दिन यहां बताएं गए उपायों को अपनाएं, तो शायद शनि देवता आपके जीवन की सभी विघ्न-बाधाएं दूर कर दें। तो आइए चले शनिवार को उन खास उपायों के बारे में जानने जिससे शनि देव प्रसन्न होते हैं।

2022 का भविष्यफल, मेष राशि वार्षिक राशिफल, कैसा रहेगा नया साल 

शनिवार के खास उपाय

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को काली चींटी, काला कुत्ता, काली गाय या काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन की रुकावटें दूर होती हैं।

2. ज्योतिष शास्त्र के को तले से बने भोजन को भिखारी को खिलाने से शनि देवता प्रसन्न होते हैं।

कीमती रत्न ही नहीं मामूली धातु भी बनाती है अमीर, जानिए कैसे? 

3. ज्योतिष के अनुसार शनिवार के दिन चौघड़िया में शाम के वक्त लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूट नाप कर उसे एक बरगद का पत्ता तोड़े। फिर उसे साफ जल से धोकर पूछ लें। बाद में उस पत्ते से लाल रेस में सूत लपेट लें। सबसे अंत में उस पत्ते को बहते हुए जल में प्रवाह कर दें। ऐसा करने से जीवन की सभी कामनाएं शीघ्र पूर्ण हो जाती हैं। शनि देवता आपके भाग्य को चमका देते हैं।

हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं इस तरह की लड़कियां

4. ज्योतिष के अनुसार शनिवार की रात में रक्त चंदन से अनार की कलम से भोजपत्र पर ॐ ह्वीं’ को लिखकर उसकी पूजा करें, तो शनि देवता प्रसन्न होकर आपको में धन, यश, वैभव, विद्या और बुद्धि प्रदान कर सकते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Lord Shani Dev Remedies
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in