Kinnar : भारत एक ऐसा देश है जहां किसी भी शुभ मौके पर किन्नरों को दान किया जाता है। माना जाता है किन्नरों को दान करने से और उनका पाने से जीवन में बरकत और सुख-शांति बनी रहती है। ऐसे में लोग दिल खोलकर उन्हें दान करते हैं, लेकिन ऐसी कुछ चीजें हैं जो किन्नरों को कभी भी दान नहीं करनी चाहिए। ज्योतिष के अनुसार इन चीजों का दान करने से आपके जीवन में परेशानी आ सकती हैं। आइए जानते हैं किन्नरों को कौन सी चीजें दान नहीं करनी चाहिए।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
झाडू-
आपके घर में रखी झाडू माता लक्ष्मी को प्रिय होती है। ऐसे में किन्नरों को झाडू दान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है।
अपनी मंजिल पर पहुंचकर ही दम लेते हैं इन राशियों के जातक : Astro tips
प्लास्टिक की चीजें-
किन्नरों को कभी भी प्लास्टिक की चीजें दान नहीं करनी चाहिए। इससे घर के सदस्यों की उन्नति रुक जाती है।
अगर चाहिए मोहब्बत और पैसा तो अपनाइए ये चमत्कारिक उपाय
पुराने कपड़े-
किन्नरों को कभी भी पुराने कपड़े दान नहीं करने चाहिए। कपड़े देने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि वे नए हो। पुराने कपड़ों का दान करने से जीवन में समस्याएं हो सकती है।
अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके : Chamtkari totke
तेल-
किसी भी शुभ मौके पर किन्नर आटा या चावन लेकर जाते हैं लेकिन ध्यान रहे कि उन्हें कभी भी तेल दान में ना दें। तेल देने से घर में कोई बड़ी विपदा आ सकती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।