Home Quarrel remedy
ज्योतिष जानकारी राशिफल

घरेलु झगड़ों से छुटकारा दिलाते हैं ये 3 आसान उपाय Home Quarrel remedy

Home Quarrel remedy : भागदौड़ भरी जिंदगी में इंसान की लाईफस्टाइल पूरी तरह बदल चुकी है। इसका सीधा असर फैमिली लाइफ पर पड़ता है। महिला हो या पुरुष सबकी प्राथमिकताएं अलग-अलग हैं। अक्सर लोग अपनी प्राथमिकता से समझौता नहीं करते हैं। जिस कारण कई बार घर में कलह और क्लेश होते रहते हैं। वैसे तो पति-पत्नी या परिवार के सदस्यों के बीच झड़प होना आम बात है, लेकिन जब स्थिति बदतर हो जाती है तो यह चिंता का विषय बन जाता है। ऐसे में कुछ उपाय घरेलु झगड़े से छुटकारा दिला सकते हैं।

Home Quarrel remedy

Home Quarrel remedy
Home Quarrel remedy

पीरियड में महिलाएं व्रत करें या नहीं? रखें इन बातों का ध्यान vrat vidhi

चमक जाएगी किस्मत यदि चांदी का इस तरह करेंगे प्रयोग Silver Ring

– अगर घर के सदस्य का स्वभाव गुस्सैल है और बात-बात पर लड़ाई करने के लिए उतावला हो जाते हैं। ऐसे में उनके पुराने जूते-चप्पल या कपड़े शनिवार के दिन किसी भिखारी को दान दान दें। ऐसा करने से मानसिक सुख प्राप्त होता है। साथ ही लड़ाई-झगड़े से निजात मिलती है।

मिलने लगेगा पैसा ही पैसा, यदि करेंगे काले तिल का ये टोटका kale til totke

– सोमवार के दिन किसी शिव मंदिर में नारियल फोड़ें। इसके अलावा कच्चे दूध में नारियल का पानी मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही बचे हुए दूध से चावल का खीर बनाकर घर के सदस्यों को खिलाएं।

शुक्र होंगे मार्गी, किन्हें मिलेगा भाग्य का साथ और कौन रहे सावधान! 

– बुधवार के दिन गणेश मंदिर में भगवान गणेश को लड्डुओं का भोग लगाएं। इसके बाद इस प्रसाद को घर लाकर इसमें तुलसी के पत्ते और चिरौंजी मिलाकर घर के सदस्यों को दें। ऐसा करने से घर का क्लेश शांत होगा। इसके अलावा समय-समय पर घर में सत्यनारायण भगवान की पूजा करें या करवाएं।

Home Quarrel remedy
Home Quarrel remedy

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in