healthy living tips : बदलती लाइफस्टाइल में फिटनेस भी जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। जहां युवा वर्ग लगातार अपनी डाइट पर कंट्रोल कर रहे हैं। लेकिन कई बार डाइट पर कंट्रोल सेहत पर उल्टा असर भी डाल सकता है। जी हां, इन दिनों युवाओं से लेकर बूढ़ों तक में विटामिन बी-12 की कमी दर्ज की जा रही है। जिससे 25 साल तक के युवा गंभीर और लंबी बीमारियों की चपेट में आने से बच नहीं पा रहे है। लेकिन शरीर में किसी तरह की कमी पूरी नहीं हो इसके लिए सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
तो आइए जानते हैं विटामिन बी+-12की कमी के लक्षण और उसकी कमी से होने वाले नुकसान और किन चीजों में पाया जाता है विटामिन बी-12 –
किसान आंदोलन : सच हुई भविष्यवाणी, किसानों के सामने क्यों झुके पीएम मोदी ?
विटामिन बी-12 के लक्षण –
– भूलने की बीमारी का खतरा।
– सांस फूलना।
– बहुत ज्यादा थकान होना।
– भूख नहीं लगना।
– त्वचा पीली पड़ जाना।
– सिरदर्द और कान में सीटी बजना।
– जीभ में दाने या फिर लाल हो जाना।
– कमजोरी और सुस्ती बने रहना।
– तनाव महसूस होना।
– कमर और पीठ में दर्द होना।
– नर्वस सिस्टम पर असर पड़ना।
– गर्भवती महिलाओं को कमजोरी महसूस होना।
इन मंदिरों में आखिर क्यों माथा टेकते हैं बड़े बड़े राजनेता ? जानिए असली वजह
आइए जानते हैं विटामिन बी 12 से भरपूर फूड
विटामिन बी-12 के सेवन से कमी को पूरा किया जा सकता है। हालांकि विटामिन बी-12 मांस, मछली या चिकन में अधिक पाया जाता है। लेकिन आप शुद्ध शाकाहारी है तो अपनीडाइट में कम फैट वाला दूध, छाछ, दही, पनीर, बीन्स, सूखे मेवे का सेवन कर सकते हैं।
नोट : यह एक सामान्य जानकारी है। इस प्रकार के लक्षण दिखने या महसूस होने पर डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।