Hatthajodi ज्योतिष में तमाम परेशानियों के उपाय बताए गए हैं। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसी चमत्कारी चीज के बारे में जो व्यक्ति की गरीबी को बहुत तेजी से दूर कर सकती है। हम बात कर रहे हैं हत्थाजोड़ी Hatthajodi की। इंसान की बंद मुट्ठी की तरह नजर आने वाली हत्थाजोड़ी वास्तव में एक पौधे की अत्यंत दुर्लभ जड़ है। देखने में ये ऐसी लगती है कि मानों दो जड़ों को आपस में जोड़ दिया गया है। हत्था जोड़ी को महाकाली और कामख्या देवी का रूप माना जाता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
वहीं कुछ लोग इस जड़ को साक्षात मां चामुंडा का रूप कहते हैं। हत्थाजोड़ी Hatthajodi में वशीकरण की बड़ी अद्भुत क्षमता होती है। मान्यता है कि यदि इस जड़ को सिद्ध कर लिया जाए तो उस व्यक्ति पर मातारानी की विशेष कृपा होती है और वो इस जड़ की मदद से किसी भी काम में सफलता प्राप्त कर सकता है। इसे गरीबी दूर करने का सटीक उपाय माना जाता है।
लाइफ को बनाना है कूल-कूल तो अपनाइये ये टोटके : cool life
ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि सिद्ध हत्थाजोड़ी की जड़ को तिजोरी में रख लेने मात्र से पैसा चुंबक की तरह खिंच कर चला आता है और व्यक्ति मालामाल हो जाता है। जानिए इस जड़ के ऐसे चमत्कार जो आपको हैरत में डाल सकते हैं।
Astrology : दूसरों पर खूब पैसा लुटाते हैं इन राशि के लोग, होते हैं बड़े दिल वाले
1. कहा जाता है कि मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को लाल रेशमी वस्त्र में बांधकर यदि तिजोरी में रख दिया जाए तो घर में कभी धन की कमी नहीं होती। हमेशा तिजोरी भरी रहती है, लेकिन इसे पूरे विधि विधान से ही तिजोरी में रखना चाहिए, वर्ना ये विपरीत प्रभाव दे सकती है।
2. अगर आपको लंबे समय से व्यापार में हानि हो रही है तो ये जड़ आपके लिए काफी मददगार है। सिद्ध की हुई जड़ को अपने कार्यस्थल पर रखने से आपको मुनाफा होने लगेगा।
इन राशि वालों पर भारी है सितंबर का महीना, जानिए क्यों ? september 2021
3. यदि कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं, तो जब भी इस काम से घर से निकलें, सिद्ध की हुई इस जड़ को साथ लेकर जाएं, फैसला आपके पक्ष में होगा।
4. यदि मंत्र सिद्ध हत्थाजोड़ी को सामने रखकर शत्रु दमन मंत्र का जाप किया जाए तो शत्रु पीड़ा से मुक्ति मिलती है और शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होती है।
बाल खुले रखने से आपके परिवार को हो सकते हैं ये नुकसान : Hair Astrology
5. यदि हत्थाजोड़ी पर अर्पित किए गए सिंदूर का तिलक किसी व्यक्ति के माथे पर लगा दिया जाए तो उस व्यक्ति में वशीकरण की क्षमता आ जाती है। उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
सिद्ध करने के हैं ये तरीके
प्राकृतिक हत्थाजोड़ी को मंत्रों के साथ निकाला जाता है और विशेष मुहूर्त में सिद्ध किया जाता है। ये मुहूर्त रवि-पुष्य, गुरु-पुष्य, नवरात्रि, ग्रहणकाल, होली, दीपावली आदि हो सकते हैं। सिद्ध करने के लिए भी विशेष मंत्रों का जाप किया जाता है, इसके बाद इस जड़ को चांदी की एक डिब्बी में सिंदूर के साथ रखा जाता है।
बड़े कमाल की होती है चांदी Silver, नपुंसकता दूर करने में भी हो सकती है कारगर!
ध्यान रहे
इस जड़ का दुरुपयोग होने की वजह से इसके पौधे का नाम यहां नहीं बताया गया है। लेकिन ये वास्तव में बहुत दुर्लभ जड़ है, जो आसानी से प्राप्त नहीं होती। लेकिन इस व्यावसायिक दौर में नकली हत्थाजोड़ी भी बिकने लगी है, जो प्रभावशाली नहीं होती।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।