sneezing 1 ganeshavoice.in शुभ होती है ऐसी छींक, मिलता है ढेर सारा पैसा, जानिए शुभ संकेत : happy sneeze
ज्योतिष जानकारी राशिफल

शुभ होती है ऐसी छींक, मिलता है ढेर सारा पैसा, जानिए शुभ संकेत : happy sneeze

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in शुभ होती है ऐसी छींक, मिलता है ढेर सारा पैसा, जानिए शुभ संकेत : happy sneeze

happy sneeze : छींक आना एक साधारण समस्‍या है। सर्दी-जुकाम होने पर या धूल के कारण छींक आना आम बात है। आमधारणा है कि कहीं निकलते समय या शुभ काम से पहले छींक आ जाए तो यह अपशगुन होने का संकेत होता है, जबकि हर बार छींक आना अशुभ नहीं होता है। शगुन शास्‍त्र में छींक से मिलने वाले कई तरह के शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया है।

sneezing 1 ganeshavoice.in शुभ होती है ऐसी छींक, मिलता है ढेर सारा पैसा, जानिए शुभ संकेत : happy sneeze

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शुभ भी होती है ऐसी छींक

– भोजन करते समय छींक आना अच्‍छा नहीं होता है।
– वहीं दवा लेते समय छींक आना बहुत शुभ संकेत होता है. इससे मतलब है कि व्‍यक्ति जल्‍दी ठीक होने वाला है।
– घर से निकलते समय यदि एक छींक आए तो यह अशुभ होता है लेकिन एक से ज्‍यादा बार छींक आना शुभ होता है और जिस काम के लिए जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है।

भूलकर भी नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद, जानें क्या होता है नुकसान 

– यात्रा पर निकलते समय यदि बाईं ओर खड़ा व्‍यक्ति छींक दे तो यात्रा टाल देना ही बेहतर होता है। जबकि यात्रा पर निकलते समय दक्षिण या पश्चिम दिशा से छींक की आवाज आना बेहद शुभ होता है।

2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमार धन दौलत

– धार्मिक अनुष्‍ठान या पूजा-पाठ शुरू करते समय आपको या किसी दूसरे को छींक आए तो यह अच्‍छा संकेत नहीं है। यह आपके काम में बाधा आने का संकेत है।
– कभी भी उत्तर या पश्चिम दिशा से छींक की आवाज सुनाई दे तो यह आपको पैसा मिलने का साफ संकेत है। साथ ही ऐसा होने पर करियर में तरक्‍की के भी योग बनते हैं।

सिंह राशिफल 2022, जानिए आपके लिए कैसा रहने वाला है New Year 2022

– इसके अलावा उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) से आई छींक की आवाज घर में मांगलिक कार्य होने का पूर्व संकेत है। वहीं उत्तर दिशा से छींक की आवाज आना घर में झगड़ा होने का संकेत होता है। ऐसे समय में लोगों को आपस में संयमित व्‍यवहार करना चाहिए।
– यदि श्‍मशान घाट में किसी ऐसी जगह पर छींक आए जहां दुख का माहौल हो तो यह छींक शुभ होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in