gopashtami 2021 1 ganeshavoice.in आज है गोपाष्टमी पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व Gopashtami 2021
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

आज है गोपाष्टमी पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व Gopashtami 2021

Gopashtami 2021 : गोवर्धन पूजा के 8 दिन बाद गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है। यह पर्व भगवान कृष्ण से जुड़ा हुआ है। इस दिन गौ वंश (Cow) की सेवा कर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है।

gopashtami 2021 1 ganeshavoice.in आज है गोपाष्टमी पर्व, जानें शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व Gopashtami 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इंद्र देव के कोप से लोगों को बचाया
मान्यता है कि इंद्र देवता ने नंद गांव के लोगों को पानी में डुबोने के लिए कई दिनों तक घनघोर बारिश की थी। इस दौरान कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से लेकर सप्तमी तक भगवान श्री कृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत धारण किया था। जिससे इंद्र देवता की बारिश का कोई असर गांव के लोगों पर नहीं पड़ा। आठवें दिन इंद्र देव को अपनी भूल का अहसास हुआ और वे प्रभु श्रीकृष्ण के पास क्षमा मांगने गए। तभी से कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

मैरिज लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का, गुरुवार के दिन करें ये उपाय 

जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त
इस बार गोपाष्टमी 2021 का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर को सुबह 06:49 बजे से शुरू होकर 13 नवंबर को सुबह 05:51 बजे तक रहेगा।

गायों को सुबह-शाम कराएं भोजन
गोपाष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठने की कोशिश करें। इसके बाद गायों (Cow) को गुड़-रोटी आदि देकर उन्हें भोजन कराएं और उनकी सेवा करें। उस दिन गायों की सेवा करने वाले ग्वालों को भी उपहार देकर सम्मान करना चाहिए। शाम को गायों का पूजन करके उन्हें फिर से कुछ खाने के लिए दें। इसके बाद गौमाता के चरणों की मिट्टी को माथे पर लगाकर प्रणाम करें। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन्हें गो-सेवा करने का यह अवसर बार-बार मिलता रहे।

सफलता चूमेगी आपके कदम, बस करें ये सरल उपाय success tips

सनातन परंपरा में सबसे पवित्र जीव
हिंदू धर्म में गाय को सबसे पवित्र जीव माना गया है। मान्यता है कि गाय में तमाम देवी-देवताओं का वास होता है। पौराणिक ग्रंथों में कामधेनु का जिक्र मिलता है। माना जाता है कि कामधेनु की उत्पत्ति देवता और असुरों के समुद्र मंथन के दौरान हुई थी। कहा जाता है कि गोपाष्टमी की संध्या पर गाय की पूजा करने वालों को सुख समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Gopashtami 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in