Gita Jayanti 2021 1 ganeshavoice.in कब मनाई जाएगी गीता जयंती, क्या है इसका महत्व : Gita Jayanti 2021
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

कब मनाई जाएगी गीता जयंती, क्या है इसका महत्व : Gita Jayanti 2021

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in कब मनाई जाएगी गीता जयंती, क्या है इसका महत्व : Gita Jayanti 2021

Gita Jayanti 2021 : हिंदू धर्म में वैसे तो तमाम ग्रंथों और पुराणों का जिक्र है, लेकिन उन सभी में से श्रीमद्भागवद् गीता ( Bhagavad Gita) एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है। इसका कारण है कि बाकी सभी ग्रंथों को मनुष्य द्वारा ही संकलित किया गया है, जबकि गीता के उपदेश साक्षात नारायण के अवतार श्रीकृष्ण भगवान के मुख से निकले हैं। इसलिए इसे महाग्रंथ का दर्जा दिया जाता है और हर साल मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी ​को गीता जयंती (Gita Jayanti) के रूप में मनाया जाता है।

Gita Jayanti 2021 1 ganeshavoice.in कब मनाई जाएगी गीता जयंती, क्या है इसका महत्व : Gita Jayanti 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

माना जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण के मुख से गीता के उपदेश निकले थे। चूंकि गीता के उपदेश व्यक्ति को वास्तविकता का बोध कराने वाले हैं, उसे जन्म और मरण के बंधन से मुक्ति दिलाने वाले हैं, और जिस दिन इनका उद्भव हुआ, उस दिन मार्गशीर्ष माह एकादशी तिथि थी, इसलिए इस एकादशी को मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस बार गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी 14 दिसंबर 2021 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी। गीता जयंती के दिन श्रीमद्भागवद् गीता के अलावा भगवान श्रीकृष्ण और वेद व्यास की भी पूजा की जाती है।

14 दिसंबर से इन 5 राशि वालों को होगा नौकरी-बिजनेस में जबरदस्त फायदा

शुभ मुहूर्त

मार्गशीर्ष महीने में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 13 दिसंबर की रात 09 बजकर 32 मिनट पर होगी और अगले दिन 14 दिसंबर को रात 11 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के मुताबिक गीता जयंती को 14 दिसंबर को मनाया जाएगा।

2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमान धन दौलत

ऐसे करें पूजन

गीता जयंती के दिन सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं और इसके बाद भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण स्वरूप को प्रणाम करें। फिर गंगाजल का छिड़काव करके पूजा के स्थान को साफ करें। इसके बाद वहां चौक बनाकर और चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा और श्रीमद्भागवद् गीता रखें। इसके बाद भगवान कृष्ण और श्रीमद्भागवद् गीता को जल, अक्षत, पीले पुष्प, धूप-दीप नैवेद्य आदि अर्पित करें। इसके बाद गीता का पाठ जरूर करें। फिर आरती करें।

वर्ष 2022 में इन राशि वालों को मिल सकती है बेशुमार धन-दौलत 

गीता का महत्व भी समझें

गीता का प्रादुर्भाव भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को मार्ग दिखाने के लिए हुआ था, ताकि रणभूमि में अपनों के बीच खड़े अर्जुन जीवन के सार को समझ सकें और सत्य को समझ सकें। गीता के उपदेशों के जरिए भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन का संपूर्ण सार बताया है। गीता में धार्मिक, कार्मिक, सांस्कृतिक और व्यहवहारिक ज्ञान की बातें लिखी हैं जो आज भी सटीक साबित होती है। यदि गीता में लिखी बातों को समझ कर अमल में लाया जाए, तो व्यक्ति अपने जीवन की दिशा और दशा दोनों को बदल सकता है और मृत्यु के पश्चात मुक्ति प्राप्त कर सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in