Obesity-Astrology : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोटापा (obesity) एक आम समस्या बन गई है। बिगड़े खानपान (diet), तनाव (stress) या और कई अन्य कारणों से मोटापा (obesity) हो सकता है। मोटापा (obesity) बढ़ने के कारण कई गंभीर बीमारियों के होने की आशंका होती है। मोटापा कम करने के लिए लोग जिम या योग (Yoga) सेंटर भी जाते हैं। यही नहीं कुछ अन्य उपाय भी करते हैं, लेकिन इसके बाद भी मोटापा कम नहीं होता है। ऐसे में ज्योतिषी (Astrology) उपायों से मोटापे को कम किया जा सकता है।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
ज्योतिष जानकारों के अनुसार किसी भी उम्र में हार्मोन्स के कारण मोटापे की समस्या हो सकती है। लेकिन हार्मोन से संबंधित समस्या ग्रहों में दोष के कारण भी हो सकती है। मोटापे की समस्या चंद्रमा या शुक्र के कारण होती है। ये समस्या मेष, कर्क, वृश्चिक, मीन, वृष, तुला और मकर राशि मे ज्यादा होती है।
भाग्य चमकाते हैं पीतल के बर्तन, जानें अचूक फायदें
हार्मोन्स के कारण मोटापा दूर करने के उपाय
यदि हार्मोन्स की गड़बड़ी के कारण आपको मोटापा चढ़ रहा है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। सोमवार का व्रत करें। चांदी के गिलास में पानी पीना शुरू करें। समान वजन का एक मोती और एक मूंगा धारण करें। सफेद चंदन को अपने कंठ पर लगाएं। ये उपाय करने से मोटापा आपके शरीर से बहुत जल्द कम हो जाएगा। मुख्य रुप से बृहस्पति ही मोटापे का कारण है। बृहस्पति के कारण शरीर में वसा जमा होती है। कई बार चंद्रमा और शुक्र मोटापा बढ़ा देते हैं। मंगल, शनि और राहु शरीर को दुबला-पतला बनाए रखते हैं। कुंडली की अलग-अलग दशाओं में भी मोटापा घटता-बढ़ता है।
वर्ष 2022 में इन राशि वालों को मिल सकती है बेशुमार धन-दौलत
मोटापा दूर भगाने के ज्योतिषी उपाय
जन्म से मोटे हों तो- चंद्रमा के मजबूत होने पर बच्चा जन्म से गोलमटोल होता है। ज्यादातर मामलों में बाद में ऐसे बच्चे दुबले हो जाते हैं। ऐसे में बच्चे को हफ्ते में दो बार पंचामृत पिलाना चाहिए। इसके अलावा बच्चे को रोजाना तांबे के बर्तन में पानी पिलाना चाहिए।
9-30 साल की उम्र में हों मोटे हो तो- आमतौर पर इसके पीछे राहु और बृहस्पति ग्रह होते हैं। बृहस्पति के कारण भोजन के लिए लालच बढ़ जाता है और राहु के कारण व्यक्ति को उल्टा-सीधा खाने की आदत होती है। इसी वजह से मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है।
14 दिसंबर से शुरु हो रहा है खरमास, इन कार्यों पर लग जाएगा बैन
उपाय- इसके लिए नियमित रूप से नींबू पानी पीना चाहिए। शाम के बाद भारी खाना नहीं चाहिए। पालथी मारकर बैठकर खाना खाना चाहिए। इसके साथ ही एक ओनक्स रत्न जरूर धारण करें।
शादी के बाद हो गए हों मोटे- अगर शादी के बाद मोटे हो गए हो तो इसका कारण चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति हो सकता है। खान-पान और रसाइनों में बदलाव के कारण व्यक्ति मोटा हो जाता है ऐसा कर्क, वृश्चिक, मीन, वृष, कन्या और मकर राशि वालों के साथ ज्यादा होता है।
उपाय- शादी के बाद हीरा और पुखराज सोच-समझकर पहनें। रोजाना सुबह सूर्य को रोली मिलाकर जल अर्पित करें। रेशम का एक लाल धागा कमर में नाभि के ऊपर बांधें। सोते समय अपना सिर पूर्व दिशा में रखें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।