AAvgZri 1
ज्योतिष जानकारी रत्न विज्ञान राशिफल

यदि डिप्रेशन और मानसिक परेशानी है तो आज ही धारण करें ये रत्न : gemstone astrology

gemstone astrology : हर रत्न के कई उपरत्न होते हैं। मुख्य रत्न काफी महंगे होते हैं जबकि उपरत्न उनके मुकाबले काफी सस्ते होते हैं और इनका प्रभाव भी अच्छा होता है। ऐसा ही एक उपरत्न है फिरोजा। इसे अंग्रेजी में टरक्वाइश कहते हैं। आगे जानिए इससे जुड़ी खास बातें…

AAvgZri 1
फिरोजा रत्न

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिरोजा रत्न धनु और मीन राशि (चंद्र राशि) वालों को जरूर पहनना चाहिए। इसके अलावा वे लोग जिनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो, उन्हें भी यह रत्न धारण करना चाहिए।
2. यह रत्न प्रेम संबंधों को सुधारने के काम आता है। यदि प्रेमी-प्रेमिका के बीच परेशानी चल रही हो या पति-पत्नी में कोई अनबन हो, तो फिरोजा रत्न के प्रयोग से दो अंगूठियां बनवाएं और शुभ मुहूर्त में एक-दूसरे को पहनाएं। यह रत्न धीरे-धीरे रिश्ते सुधार देता है।

जानिए क्या है स्वास्तिक की कहानी, भगवान गणेश से जुड़ा है रहस्य 

3. जो व्यक्ति मानसिक रूप से खुद को कमजोर महसूस करता है उसे भी यह रत्न पहनना चाहिए। यदि आपमें अहंकार या घमंड है तो भी यह रत्न आपको पहनना चाहिए।
4. वैवाहिक जीवन में सुख की चाह रखने वाले या विवाह में देरी से परेशान लोग इस रत्न को धारण कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में सुख की इच्छा के लिए भी यह रत्न पहन सकते हैं।
5. यदि आप मानसिक शांति की तलाश में हैं तो यह रत्न धारण करना चाहिए। यदि आप मान सम्मान की चाहत रखते हैं तो यह रत्न धारण करें।

Dussehra Pujan Time : 15 अक्टूबर को विजय दशमी, किस मुहूर्त में करें पूजन

6. यह रत्न दुर्भाग्य को खत्म कर सौभाग्य प्रदान करता है और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाता है। करियर में सफलता के लिए भी यह रत्न धारण करते हैं।
7. कला के क्षेत्र में सक्रिय लोग जैसे अभिनेता, कलाकार, फिल्मकार लोगों सहित पेशे से आर्किटेक्चर भी यह रत्न पहन सकते हैं।
8. श्वास संबंधी समस्या (दमा), हाई ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन से मुक्ति हेतु भी यह रत्न पहना जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged gemstone astrology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in