ये सबका सपना Dream होता है ख्वाब होता है की अपना एक घर हो चाहे छोटा ही हो I जिसको अपने मन के अनुरूप सजा संवार सके और किराये की किट किट से छुटकारा मिले I परन्तु लाख कोशिशो और प्रयासों के बावजूद ऐसा संभव नही हो पता है I
Millionaire करोड़पति बनना है तो घर में लगाये ये पौधे
कई बार बहुत प्रयासों के बाद भी हम अपने घर बनाने के सपने को साकार नही कर पाते है I कुछ न कुछ बाधा हमेशा सामने आ जाती है जिससे की सपना पूरा होने में विलम्ब हो जाता है I
सास बहू में होती है तकरार तो आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय
ज्योतिष में यंत्र विद्या का बहुत महत्व है और इसके द्वारा सरलता से काम हो जाते है I घर बनाने से सम्बंधित आज आपको एक आसान सा उपाय बताते है जो यंत्र द्वारा किया जाता है I
शास्त्रों के अनुसार जो निश्चित है उसे बदला नही जा सकता है परन्तु पूजा, पाठ, जप, ताप, ध्यान, योग, संकल्प, विकल्प के माध्यम से ग्रहों के प्रभाव को कम या ज्यादा किया जा सकता है I
इन चार चीजों में महिलाएं पुरुषों से होती हैं आगे : Astro vision
यंत्रो के माध्यम से उनकी पूजा पाठ से हम अपने घर के सपने को पूरा कर सकते है I आप एक भवन यंत्र जो भोजपत्र पर हस्त निर्मित और सिद्द किया हुआ हो, उसको आप अपने घर में पूजा घर में रखे और नियमित पूजन पाठ करे और यंत्र से अपने मन की बात नियामत पूर्ण श्रद्धा भाव से बोले I ऐसा करने से ईश्वरीय कृपा आप पर होने लगेगी और आपके अपने घर के रास्ते बनने और खुलने लगेंगे I
Vastu Tips: कौन सा पौधा किस दिशा में लगाने से घर में बनी रहती है सुख शांति
यन्त्र बनाने के लिए आप किसी योग्य विद्वान ज्योतिषी से संपर्क कर सकते है I