CoronaVirus
घरेलू नुस्खे राशिफल

CoronaVirus : दशहरे में इन बातों का भी रखें ख्याल नहीं तो सेहत को होगा नुकसान

CoronaVirus : कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। सर्दी का मौसम और त्योहारी सीजन को देखते हुए सावधानी और सतर्कता के साथ रहना बेहद जरूरी है। यदि एहतियात न बरती गई तो स्थिति बिगड़ सकती है।

CoronaVirus

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

त्योहारी सीजन में हमें पूरी सावधानी के साथ कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए आगे बढ़ना होगा। नवरात्र के बाद दशहरा, दीपावली क्रिसमस जैसे मुख्य त्योहार एक के बाद एक हैं। ऐसे में त्योहार घर-परिवार और रिश्तेदारों व अपने दोस्तों के साथ लोग त्योहार को मनाते है, लेकिन कोरोना काल में त्योहार के उत्साह के साथ कोरोनावायरस के खतरे का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है।

यदि डिप्रेशन और मानसिक परेशानी है तो आज ही धारण करें ये रत्न

दशहरा पर्व में यदि आप किसी सगे संबंधी से मिल रहे हैं, तो इस बार कोरोना के चलते खास सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए इस बात का ख्याल रखें कि अपने दोस्तों या करीबी लोगों से मिलने जाएं तो सावधानी और अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखें। मास्क पूरे समय पहने रहें, उचित समय पर अपने हाथों को साफ करते रहे। सैनिटाइजर को साथ रखना न भूलें और एक दूसरे से शारीरिक दूरी बनाएं रखें।

पुरुषों को जबरदस्त ताकत प्रदान करता है किसमिस वाला दूध kismis wala doodh

कोरोना काल में आपको उचित दूरी रखनी ही है साथ ही त्योहार के उल्लास में ये न भूल जाएं की आपको हाथ नहीं मिलाना है या किसी से गले नहीं लगना है। एक-दूसरे से दूरी बनाएं रखनी है और हाथ मिलाने की जगह आपको नमस्ते करना है।
इस बात को न भूलें कि कोरोना का खतरा टला नहीं है बचाव का सिर्फ यही तरीका है कि आप सतर्क और सावधान रहे। लापरवाही न बरतें। सामाजिक दूरी,मास्क लगाने की आदत को न भूलें। क्योंकि छोटी सी लापरवाही बढ़ा खतरा बन सकती है।

इन बातों का रखें ख्याल –

भीड़-भाड़ वालें स्थानों में जानें से बचें।
यदि परिवार संग कहीं बाहर गए है, तो किसी भी चीज को हाथ लगाकर अपने चेहरे पर हाथ न लगाएं।
किसी भी सामान को हाथ लगाने के बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
आंखों को छूने से बचें।
घर से बाहर निकलनें पर मास्क का इस्तेमाल करें।
सैनिटाइजर लें जाना न भूलें। समय-समय पर हाथों को साफ करते रहें।
कोरोना काल में बाहर का खाना खाने से बचें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Coronavirus
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in