जी हाँ, भले ही आप सोचों की ये 10-20 रूपये में बिकने वाली देसी चीज किस काम की, पर आज उसके ज्योतिषीय लाभ सुनते ही आप जल्द ही फिटकरी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लोगे…
Rock Salt सेंधा नमक दूर करता है पारिवारिक परेशानी और विवाद , जानिए कैसे
सोचिये हमारी सनातन धर्म संस्कृति कितनी महान रही हैं कि विरासत में भी हमारे दादाओं और परदादाओं तक प्रयोग होती रही। प्राचीन सभ्यता की हर एक क्रिया में किसी ना किसी तरह धर्म और ज्योतिष से जुड़ी थी। पुराने जमाने में जब भी किसी का तीर्थ यात्रा पर जाना होता था तो वो लोग अपने साथ फिटकरी रखते थे क्योंकि फिटकरी एक बहुपयोगी चीज हैं।
इसके अलावा फिटकरी नजरदोष रोकने के लिये एक जबरदस्त चीज है..
क्या सम्बन्ध है नमक, शनिदेव और ज्योतिष में
गृह क्लेश या घर में झगड़े अधिक हो तो काँच की कटोरी में सेंधा नमक और फिटकरी लेकर किसी ऊपरी जगह (अलमारी) पर रख दे और हर शनिवार इसे बदलतें रहे।
प्रातः ब्रश करने के पहले एक मग्गे पानी में फिटकरी डाल कर रखें,फिर ब्रश होने के बाद फिटकरी को बाहर निकालकर उस पानी से कुल्ला करें। मित्रों, फिटकरी Anti-Bacterial होने के साथ-साथ एक शुद्ध Mouth Fresher भी है ।
एक पान का पत्ता भी बना सकता है आपके सभी बिगड़े काम ! Astro Tips
दाँतो को फिटकरी लगे पानी से रोज धोने से (विशेषकर बुधवार) को बुध ग्रह बलवान होता हैं I जिससे जातक के बोलचाल में सकारात्मक प्रभाव आता हैं ।
बुधवार या शनिवार के दिन फिटकरी घुले पानी से स्नान करने से बुध बली होता है ।
गुलाब के फूल के ये 4 उपाय बदल देंगे आपका जीवन
जिनके कई बार एक्सीडेंट हो चुके हो या एक्सीडेंट का भय रहता हो उनको सदैव फ़िटकरी का एक टुकड़ा साथ रखना चाहिये, ये एक सकारात्मक कवच का काम करते हुए आपको भयमुक्त करता हैं।