21 1495368479 4 1 ganeshavoice.in अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके : Chamtkari totke
चमत्कारी उपाय राशिफल

अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके : Chamtkari totke

Chamtkari totke : कभी-कभी आप अपने बच्चों की शादी को लेकर इतने ज्यादा चितिंत हो जाते हैं कि आप बीमार रहने लगते हैं। बहुत ज्यादा दौड़-धूप के बाद भी शादी छोटी-छोटी बातों की वजह से कट जाती है।

21 1495368479 4 1 ganeshavoice.in अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके : Chamtkari totke

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इसलिए अब आप लोग परेशान मत होइये क्योंकि आज हम आपको बताते हैं ऐसे नायाब टोटके, जो आपकी समस्या यूं चुटकी बजाते गायब कर देंगे लेकिन इन टोटकों को तब तक करते रहना चाहिए जब तक कि शादी तय ना हो जाये।

आखिर क्यों होती है अपनी उम्र से ज्यादा बड़े व्यक्ति से शादी marriage ?

आईये जानते हैं रामबाण बेमिसाल टोटके.. Chamtkari totke

सोमवार व्रत
लड़का-लड़की के मां-बाप या वो लड़का-लड़की जिनकी शादियों में बाधा आ रही है वो सोमवार को भगवान शिव का व्रत करना शुरू कर दें।

हनुमान जी की पूजा
1. अगर लड़के की शादी में बाधा आ रही है तो लड़कों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए।
2. लड़कों को हनुमान जी के माथे से थोड़ा सा सिंदूर ले जाकर भगवान राम और देवी सीता के चरणों में अर्पित करना चाहिए।

Love प्यार के नाम से घबराते हैं इन राशियों के लोग, जानिए अपने बारे में

शनिवार को तेल दान करें :
1. लड़का या लड़की प्रत्येक शनिवार को तेल दान करें।
2. पीले चावल का दान: लड़का या लड़की हर गुरूवार को पीले चावल यानी चावल+हल्दी का दान शुरू करें।

आलीशान क्रबिस्तान की सैर करनी है तो यहां आइए, होगा भव्य स्वागत

बालों को खुला रखें
अगर लड़की की शादी में बाधा आ रही है तो वो उस समय बालों को खुला रखें जब उसके घर वाले उसकब शादी की बात करने घर से बाहर जाते हैं और तब तक वो केशों को ना बांधे जब तक कि उसके घरवाले वापस ना आ जायें।

Raksha Bandhan : रुठे भाई को मनाने के लिए करें ये चमत्कारी उपाय, दौड़ा चला आएगा

चटक रंग के कपड़े
लड़की को हमेशा चटक रंग के कपड़े पहनने चाहिए, और खासकर के लाल रंग के वस्त्र को महत्व देना चाहिए और हल्के रंगों से दूर रहना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged chamtkari totke
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in