Bride : हिंदू धर्म में शादियों में हर रस्म और रिवाज का अपना महत्व है। शादी (Marriage) के दौरान होने वाली हर रस्म किसी न किसी वजह से की जाती है। सबकी अपनी-अपनी मान्यता है। जैसा कि आप सबने देखा होगा कि शादी (Marriage) की विदाई के दौरान लड़की (Bride) थाली से चावल (Rice) पीछे की ओर फेंक देती है और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखती।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आप में से कई लोगों को ये रस्म अजीब लग सकती है, लेकिन क्या आपने कभी चावल फेंकने की रस्म के महत्व के बारे में जानने की कोशिश की है, अगर नहीं तो आइए जानें ऐसा क्यों किया जाता है।
नववर्ष पर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, होगी सुख-समृद्धि की होगी बरसात
विदाई में दुल्हन (Bride) चावल क्यों फेंकती हैं?
दरअसल, शादी में चावल फेंकने की रस्म आखिरी रस्म होती है। उस पल के बाद लड़की दूसरे घर चली जाती है। जब लड़की विदाई के समय चावल को पीछे की ओर फेंकती है तो लड़की के माता-पिता या घर का कोई बड़ा सदस्य उसे अपने पल्लू में इकट्ठा कर लेता है।
कैसे की जाती है चावल फेंकने की रस्म
शादी में सभी रस्मों के बाद और डोली में बैठने से ठीक पहले, जब दुल्हन अपना घर छोड़ रही होती है, तो उसकी बहन, दोस्त या घर की कोई भी महिला हाथ में चावल की थाली लिए उसके पास खड़ी होती है। इस थाली में से दुल्हन को दोनों हाथों से चावल को 5 बार उठाना होता है। दुल्हन अपने दोनों हाथों से चावल को पांच बार पीछे की ओर फेंक देती है। चावल को इतनी जोर से फेंकना पड़ता है कि वह पीछे खड़े पूरे परिवार पर गिर जाए। दुल्हन के पीछे खड़ा परिवार अपने बैग, पल्लू या हाथ फैलाकर इन चावलों को अपने पास रखता है। रस्म के अनुसार ये चावल जिस किसी के भी पास जाते हैं, उन्हें सुरक्षित रखना होता है। खासकर वह जो बैग में चावल ले रहा है।
Promotion Tips ये सरल से काम करते ही आप भी बन सकते हैं बॉस
क्या है मान्यता है
दरअसल ऐसा माना जाता है कि कन्या को घर की लक्ष्मी होती है, अगर वह विदाई के समय ये रस्म करती है, तो उसके घर में कभी भी भोजन और धन की कमी नहीं होती है। ऐसा माना जाता है कि जब दुल्हन चावल को पीछे की ओर फेंकती है, तो वह कामना करती है कि वह धन से भरपूर हो।
वहीं दूसरी ओर ऐसी भी मान्यता है कि ये रस्म अपने माता-पिता और परिवार को धन्यवाद कहने का एक तरीका है। उन्होंने बचपन से लेकर बड़े होने तक उनके लिए जो कुछ किया उसके लिए आभार व्यक्त करती है। दुल्हन मायके वालों को इस रस्म के रूप में दुआएं देकर जाती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।