radish leaf benefits Large 1 ganeshavoice.in सर्दी में मूली के पत्तों का रस दूर करता है ये 3 बीमारियां : benefits of radish leaves juice
घरेलू नुस्खे राशिफल

सर्दी में मूली के पत्तों का रस दूर करता है ये 3 बीमारियां : benefits of radish leaves juice

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in सर्दी में मूली के पत्तों का रस दूर करता है ये 3 बीमारियां : benefits of radish leaves juice

benefits of radish leaves juice : सर्दियों के दिनों में हम अक्सर ऐसी चीजों का सेवन करते हैं, जो हमारे शरीर को गर्मी देने का काम करती हैं और इन्हीं में से एक है मूली। सर्दियों में मूली के पराठे, मूली की भुर्जी खाना लोगों को खासा पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूली के पत्तों का रस सर्दियों में कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, सर्दियों में अगर आप इसका नियमित रूप से सेवन करते हैं तो ये आपकी सेहत को अनगिनत फायदे देने का काम करती हैं। मूली के पत्तों का इस्तेमाल साग और जूस के रूप में भी किया जा सकता है।

radish leaf benefits Large 1 ganeshavoice.in सर्दी में मूली के पत्तों का रस दूर करता है ये 3 बीमारियां : benefits of radish leaves juice
benefits of radish leaves juice

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मूली के पत्तों में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, क्लोरीन, सोडियम, आयरन, मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों के साथ विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी जैसे जरूरी पोषक तत्व भी पाए जाते हैं, जो सर्दियों में शरीर को होने वाली कई समस्याओं से बचाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप मूली के पत्तों का रस बनाकर पी सकते हैं और खुद की सेहत को दुरुस्त रख सकते है।

कश्मीरी कहवा : सेहत को देता है जबरदस्त फायदा 

1. पाचन क्रिया रहती है दुरुस्त
पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए फाइबर का सेवन बहुत जरूरी होता है और मूली के पत्तों में फाइबर की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है, जो हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। अगर आपकी पाचन क्रिया कमजोर है तो आपको नियमित रूप से मूली के पत्तों से बने रस का सेवन करना चाहिए, जो इस समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

2. मोटापा करता है कम
अगर आप शरीर के बढ़ते वजन से परेशान हैं तो जरूरी है आपके लिए फिट रहना। बढ़ता वजन कई बीमारियों का कारण बन सकता है और आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। अगर आप चाहते हैं कि इन सर्दियों में आपका वजन कम हो जाए तो इस बार आपके लिए ऐसा करना आसान हो सकता है। आपको सिर्फ मूली के पत्तों का रस पीना चाहिए, जो तेजी से वजन कम करने के आपके लक्ष्य को आसान बना सकता है।

मालामाल बनाते हैं पीली सरसों के उपाय, होगी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की 

3. लो ब्लड प्रेशर वाले पिएं मूली के पत्तों का रस
अगर आप लो ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं और अपने लो बल्ड प्रेशर को ठीक करने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं तो आपको एक बार जरूर इस नुस्खे को ट्राई करना चाहिए। लो ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए मूली के पत्तों का रस बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि इसमें मौजूद सोडियम की मात्रा शरीर में नमक की कमी को पूरा करती है और इस समस्या को ठीक करती है।

कैसे बनाएं मूली के पत्तों का जूस

1-ताजी मूली के पत्ते लें।
2-मूली के पत्तों को 2-3 बार साफ पानी से धो लें।
3-पतों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।
4-पत्तों को मिक्सी में पीस लें।
5-इसमें काला नमक, एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और नींबू का रस मिलाएं।
6-आपका जूस तैयार है और इसे आप रोजाना सुबह पी सकते हैं।

नोट : किसी भी तरह की पहल करने से पहले अपने चिकित्सक या वैद्य की सलाह अवश्य लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged benefits of radish leaves juice
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in