1581771628oney Cinnamon 1 ganeshavoice.in शहद और दालचीनी के आश्चर्यजनक फायदे, कई बीमारियां होती है जड़ से खत्म : Benefits of Honey and Cinnamon
घरेलू नुस्खे राशिफल

शहद और दालचीनी के आश्चर्यजनक फायदे, कई बीमारियां होती है जड़ से खत्म : Benefits of Honey and Cinnamon

Benefits of Honey and Cinnamon : दालचीनी और शहद दोनों में ही कई गुण हैं, जिससे ये आपको कई तरह के रोगों से बचाने में लाभदायक है। घर के खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए दालचीनी का उपयोग कई बार किया जाता है, उसी तरह से शहद की मिठास भी हर चीज का स्वाद बढ़ा देती है। लेकिन आप इसका उपयोग स्वास्थ्य लाभ के लिए भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं शहद और दालचीनी के लाभ…

1581771628oney Cinnamon 1 ganeshavoice.in शहद और दालचीनी के आश्चर्यजनक फायदे, कई बीमारियां होती है जड़ से खत्म : Benefits of Honey and Cinnamon

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

बढ़ता हुआ वजन हर किसी के लिए परेशानी होता है। लोग वजन कम करने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। मोटापे की समस्या से निपटने के लिए दालचीनी का सेवन आपको फायदा पहुंचाता है। दालचीनी से कोलेस्ट्राल कम होता है। दालचीनी का पाउडर बना लें या बाजार से बना हुआ भी ले सकते हैं, एक चम्मच दालचीनी के पाउडर को एक गिलास पानी में डालकर उबालें। इस पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर नाश्ता करने से आधे घंटे पहले पीएं नियमित ऐसा करने से धीरे-धीरे पेट की चर्बी कम होने लगेगी।

सर्दी में अंजीर वाला दूध पीने के हैं चमत्कारी फायदे, बढ़ती है पौरुष शक्ति 

दालचीनी जोड़ों के दर्द में भी लाभदायक है। दालचीनी को गर्म पानी में उबालकर उसका पानी पीना चाहिए। एक सप्ताह तक इसके सेवन से जोड़ों के दर्द में लाभ मिलता है। इसके गुनगुने पानी से दर्द वाली जगह पर सेंक करन से भी दर्द में आराम मिलता है। गठिया के दर्द में भी दालचीनी का प्रयोग फायदेमंद है। एक माह तक इसके लगातार सेवन से जोड़ों के दर्द में काफी हद तक राहत मिलती है।

आज के समय में ज्यादातर लोगो को पेट से संबंधित तकलीफें बहुत ज्यादा रहती हैं। दालचीनी का पाउडर लेने से पाचन क्रिया बेहतर होती है, जिससे गैस, एसिडिटी और पेट की कई समस्याओं से निजात मिलती है।

लगातार पेट में दर्द रहना लिवर बढ़ने का हो सकता है लक्षण, ऐसे करें देखभाल 

बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम बात है। सर्दी होने पर गले की खराश, खांसी में दालचीनी बहुत असरकारक है। एक चुटकी दालचीनी का पाउडर शहद के साथ लेने से जुकाम से राहत मिलती है। दालचीनी और काली मिर्च को पीसकर लेने से कफ साफ होता है, जिससे गले की तकलीफ और खांसी में लाभ मिलता है।

जिन लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या रहती है, उन्हें दालचीनी मुंह में रखकर चूसनी चाहिए। इससे मुंह की दुर्गंध दूर होती है। इसका तेल दर्द और सूजन में लाभदायक है। त्वचा में होने वाली खुजली में भी ये बहुत फायदेमंद है।

नोट: यह सलाह केवल सामान्य जानकारी है। किसी भी चीज का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged Benefits of Honey and Cinnamon
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in