Astro Tips Money : हर व्यक्ति पैसा कामना चाहता है। इसके लिए हर कोई कड़ी मेहनत करता है। हर कोई जीवन में सुख और समृद्धि चाहता है। ज्योतिषों में कुछ शुभ संकेत के बारे में बताया गया है जिसका अर्थ है कि आप बहुत जल्द धनवान बनने वाले हैं। ये शुभ संकेत का मतलब धन प्राप्ति से है। इन संकेतों से आपको पहले ही पता चल जाता है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
Astro Tips Money : ज्योतिषों के मुताबिक अगर आपके घर में चिड़िया ने घोंसला बनाया है तो ये एक शुभ संकेत है। माना जाता है कि घोंसला बनाने का अर्थ है कि आपको धन लाभ मिलने वाला है।
घर में छिपकली होना आमबात है। ज्योतिषों के अनुसार अगर घर के किसी एक हिस्से में एक साथ तीन छिपकलियां दिख जाएं तो समझ ले धन लाभ होने वाला है। इसके अलावा छिपकलियों को एक- दूसरे के पीछे भागते देखना भी अच्छा संकेत है।
अपने पार्टनर partner से गले लगना और लिपटना पसंद करते हैं इन राशि के जातक
हमने घर के बड़ों से कई बार सुना है कि हाथों में खुजली होने से पैसा मिलता है। ज्योतिषों के अनुसार, अगर आपके सीधे हाथों में बहुत देर तक खुजली हो रही है तो आपको धन के मामले में फायदा मिलने वाला है। आपकी किस्मत बहुत जल्द चमकने वाली है।
मान्यता है कि घर में शंख रखने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। ज्योतिषों के अनुसार, सुबह या शाम के समय में शंख की आवाज सुनना एक शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आप बहुत जल्द ही धनवान बनने वाले हैं।
बुध ने किया सिंह राशि में गोचर, इन राशि वालों की खुल सकती है किस्मत
ज्योतिष शास्त्र में झाड़ू को शुभ माना गया है। मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलते समय झाड़ू लगा दें या लगातार झाड़ू दिख रहा है तो आपको बहुत जल्द धन के मामले में लाभ मिलने वाला है।
अगर कुत्ता मुंह में रोटी ले जाते दिख रहा है तो इसका मतलब है कि आपको धन प्राप्ति होने वाली है। इसके अलावा उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। माना जाता है कि अगर आपके घर के आसपास कई दिनों से लगातार उल्लू दिख रहा है तो आपको धन की प्राप्ति होने वाली है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।