Astro Tips For Money
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

धन प्राप्ति के 10 सरल ज्योतिषीय उपाय : Astro Tips For Money

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in धन प्राप्ति के 10 सरल ज्योतिषीय उपाय : Astro Tips For Money

Astro Tips For Money: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में धन-धान्य की कभी कमी न हो। क्योंकि आज के समय में हर छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की जरूरत होती है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार धन की प्राप्ति में कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छे भाग्य का भी योगदान होता है। अगर हमारे ग्रह-नक्षत्र पक्ष में न हो तो मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पाती। तो ऐसे में ज्योतिष में कुछ विशेष उपाए बताए गए हैं जिन्हें अपनाने से धन-धान्य में वृद्धि होने की मान्यता है।

Astro Tips For Money
Astro Tips For Money

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Astro Tips For Money

1. लक्ष्मीजी की विधि विधान पूजा करें। माता लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जप बुधवार या शुक्रवार से शुरू करें और रोजाना कमल गट्टे की एक माला जाप करें।

2. विष्णुसहस्रनाम तथा श्री सूक्त का नियमित पाठ करने से घर परिवार में धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

3. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की विधि विधान पूजा करें। उन्हें हल्दी या कुमकुम का तिलक लगाकर गुलाब के फूल अर्पित करें और दूध व गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। माता से सुख समृद्धि की कामना करें।

2022 में भाग्यशाली रहेंगे इन राशियों के लोग, होगी खूब तरक्की lucky zodiac

4. घर की उत्तर दिशा धन की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में तिजोरी रखना फलदायी माना जाता है। उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की प्रतिमा रखने से धन में वृद्धि होने की मान्यता है।

5. जरूरतमंदों की सहायता करें। दान-पुण्य के कार्यों से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

6. घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। कहा जाता है जिस घर में साफ-सफाई रहती है वहां मां लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है।

विदाई के समय Bride दुल्हन क्यों फेंकती है चावल, क्या है इसका राज

7. घर के मंदिर में सुबह शाम घी का दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की आरती जरूर करें। साथ ही शंख बजाएं। मान्यता है ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिससे घर-परिवार के लोगों की तरक्की होती है।

8. शनिवार के दिन शनि देव की विशेष अराधना करनी चाहिए। शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। शनि ग्रह के मजबूत होने से व्यक्ति खूब तरक्की करता है।

9. घर में तुलसी का पौधा जरूर रखें और शाम के समय उसके समक्ष घी का दीपक जरूर जलाएं। मान्यता है घर में तुलसी का पौधा रखने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती।

2022 में अशुभ रहने वाली हैं ये राशियां, आएंगी मुसीबतें

10. घर में शमी का पौधा रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि ये पौधा धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्रामचैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in