Astro Tips
जीवन मंत्र राशिफल

यह बुरी आदतें बढ़ा सकती हैं आपकी परेशानियां Astro Tips

Astro Tips : व्यक्ति के काम (Astro Tips) और उनकी अच्छी- बुरी आदतों का असर उसके घर की सुख-शांति पर (Astro Tips) पड़ता है। कई बार व्यक्ति लाइफ में किसी मुकाम पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करता है। लाख कोशिशों के बाद भी जब व्यक्ति को सफलता नहीं मिल पाती, तो वो हताश हो जाता है। ऐसे में कई बार व्यक्ति को अपनी दिनचर्या पर एक नजर डालनी चाहिए। कई बार व्यक्ति अनजाने में कुछ ऐसे काम कर देता है जो व्यक्ति की लाइफ को किसी न किसा तरह से प्रभावित करता है। ऐसी आदतों को तुंरत बदल लेना चाहिए। आइए जानें इन आदतों के बारे में।

Astro Tips

Astro Tips
Astro Tips

नाखून चबाने की आदत
अकसर लोगों को देखा है कि कुछ सोचते समय या फिर बैठे-बैठ अपने नाखून चबाते रहते हैं।

ये बुरी आदती उनके जीवन को कैसे प्रभावित करने लगती है, लोग भी इस बारे में नहीं जानते।

ज्योतिष शास्त्र का कहना है कि नाखून चबाने से व्यक्ति का सूर्य कमजोर होता है।

इस कारण व्यक्ति को नौकरी-बिजनेस आदि में नुकसान उठाना पड़ जाता है।

साथ ही, व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी आती है।

क्यों गिनकर नहीं बनानी चाहिए रोटियां? परिवार पर पड़ता है ये असर Roti Making Astrology

जून माह के विवाह, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Shubh Muhurat June Month 2022

Astro Tips
Astro Tips

पैर हिलाने की आदत
ज्योतिष के अनुसार मनुष्य की बुरी आदते ही उसके लिए परेशानियों का सबब बन जाती हैं। कई बार लोग पैर घसीटकर चलते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में सुख-शांति खत्म होती जाती है। दांपत्य जीवन की मधुरता खत्म होती है। साथ ही, किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

अस्त-व्यस्त किचन का होना
ज्योतिष शास्त्रों का मानना है कि फैली हुई किचन व्यक्ति के खर्चों को बढ़ाता है। व्यक्ति घर में फैली हुई किचन से मां लक्ष्मी अप्रसन्न होती हैं और इसलिए किचन से काम निपटने के बाद गैस का चूल्हा, बर्तन आदि साफ कर लेने चाहिए। ताकि घर में अलक्ष्मी का वास न हो।

Gita Gyan: हर काम में कामयाबी के लिए इन 5 बातों को बांध लें गांठ

कब है गंगा दशहरा पर्व? सुख-समृद्धि के लिए करें ये उपाय Ganga Dussehra 2022

Astro Tips
Astro Tips

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in