Astro Remedies : सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है। (Astro Remedies) कुंडली में अगर सूर्य कमजोर स्थिति में हो या व्यक्ति सूर्य की महादशा को झेल रहा हो तो उसकी सेहत और मान-प्रतिष्ठा प्रभावित होती है। कॅरियर में तमाम समस्याएं आती हैं, जिससे आत्मविश्वास कमजोर होने लगता है। (Astro Remedies) व्यक्ति के संबन्ध पिता से बिगड़ने लगते हैं और निर्णय क्षमता भी कमजोर होने लगती है।
Astro Remedies
पैसों का लेन-देन करते समय ध्यान रखें ये खास बातें, होगा फायदा ही फायदा
ग्रहों का महासंयोग, मौसम के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी होगा असर
यदि आपके जीवन में भी ऐसा कुछ घटित हो रहा है तो गुड़ से जुड़े कुछ उपाय (Astro Remedies) करने से आपको राहत मिल सकती है। ज्योतिष में गुड़ को सूर्य का कारक माना गया है। यहां जानिए गुड़ से जुड़े कुछ ज्योतिषीय उपायों के बारे में।
नौकरी के लिए
अगर आपका कॅरियर मुश्किल में है और आप बेहतर नौकरी चाहते हैं, तो नौकरी की तलाश करने से पहले रोटी में गुड़ मिलाकर गाय को खिलाएं। इंटरव्यू के लिए जाते समय गुड़ खाकर और जल पीकर घर से निकलें। आपको इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
बुधवार के दिन बेटी को क्यों नहीं भेजा जाता है ससुराल? Wednesday
यश प्राप्त करने के लिए
सूर्य से जुड़ी बीमारियों में राहत पाने और मान-प्रतिष्ठा व यश में वृद्धि के लिए रोजाना तांबे के लोटे में रोली, अक्षत और थोड़ा गुड़ डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। अगर रोजाना ये संभव न हो, तो कम से कम रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर ऐसा जरूर करें।
सूर्य की स्थिति को प्रबल करने के लिए
सूर्य की कमजोर स्थिति को प्रबल करने के लिए रविवार के दिन 800 ग्राम गेंहू और इतनी ही मात्रा में गुड़ लेकर किसी मंदिर में रख देना दें। इसके अलावा नियमित रूप से सूर्य देवता को अर्घ्य देने की आदत डालें।
सलमान खान ने यूं ही नहीं पहन रखा ये रत्न, देता है जबरदस्त फायदे
तनाव दूर करने के लिए
अगर तमाम परेशानियों को झेलते झेलते आपके जीवन में काफी तनाव आ गया है, जिसके कारण आप रात में ठीक से सो भी नहीं पाते, तो रविवार के दिन दो किलो गुड़ को एक लाल कपड़े में बांधकर अपने बेडरूम में किसी सुरक्षित स्थान पर रख दें। इससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।
पिता से संबन्ध सुधारने के लिए
पिता का कारक ग्रह सूर्य होता है। अगर सूर्य की अशुभ स्थिति के कारण पिता और पुत्र के संबन्धों में खटास आ गई है तो गुड़ का एक उपाय लगातार तीन रविवार तक करना चाहिए। इसके लिए सवा किलो गुड़ को बहते हुए जल में लगातार तीन रविवार तक प्रवाहित करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।