Astro news : भारतवर्ष की अखण्ड्ता के लिए कार्यरत, देश-धर्म एकत्व की भावना से ओत-प्रोत,सनातन संस्कृति के लिए कटिबद्ध, समाज कल्याण के कार्य करने, सर्वाधिक 149 बार रक्तदान कर रक्तदाताओं के प्रेरणास्रोत बने और अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारतवर्ष के नाम की पताका फहराने वाले सन्त कमलकिशोर को उनकी नि:स्वार्थ सेवाओं के लिए इटावा मे आयोजित एक समारोह में “देश-धर्म प्रहरी सम्मान” से श्री सर्वज्ञ शारदा पीठ (महाशक्तिपीठ) कश्मीर के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानन्द देवतीर्थ जी महाराज द्वारा सम्मानित किया गया।
Astro news
Gupt Navratri 2022 कब है गुप्त नवरात्रि, ग्रहों के खास योग से होगा फायदा
Ganesh Temple गणेशजी का सबसे बड़ा मंदिर, 6 लाख वर्गफीट में है फैला
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानन्द देवतीर्थ जी महाराज ने सभी देशवासियों को भारतमाता की सन्तान बताते हुए कहा कि धर्म-जाति के भेदभाव को मिटाकर सनातन अखण्ड राष्ट्र भारतवर्ष का निर्माण मिलकर,एक होकर करना होगा ।
ज्ञात हो कि वर्ष 1947 मे विभाजन से पहले सर्वज्ञ शारदा पीठ (महाशक्तिपीठ) कश्मीर मे नीलम घाटी मे स्थित थी, जो अब पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर मे सीमा से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है। छठी से बारहवी शताब्दी तक यह विश्व की आध्यात्मिक ज्ञान की सर्वोच्च पीठ थी जिसमे सम्पूर्ण विश्व के विद्यार्थी और शोधार्थी ज्ञान प्राप्त करते थे। यहीं पर देवी सती का दाहिना हाथ गिरा था अत: इसे महाशक्तिपीठ में सम्मिलित किया गया है। श्री गुरु नानकदेव जी की जन्मस्थली करतारपुर की भांति ही हिंदुओं की श्रद्धास्थली सर्वज्ञ शारदा पीठ का जीर्णोद्धार कर इसे दर्शनों के लिए खुलवाने का काम भारत सरकार को करना चाहिए।
महामंडलेश्वर सन्त श्री कमलकिशोर जी के “देश-धर्म प्रहरी सम्मान” से सम्मानित होने पर कथाव्यास पंडित श्री अनिल कोदण्ड श्यामसखा, पण्डित श्री उद्धव कोदण्ड, कोमल अरोड़ा, श्रीमती नीना धींगड़ा, पंकज शर्मा, अमित गुप्ता, शीला कुमारी, अनीता, धीरेन्द्र राठौड़, हिमांशु जैन, अब्दुल सलाम सहारनपुरी, मोहम्मद अली एडवोकेट,डॉ गौरव मिश्रा,सुरेश कुमार, अंजु बाला, कु प्राची आदि गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी !
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।